Dev Deepawali Upay: कार्तिक पूर्णिमा का दिन कार्तिक माह का आखिरी दिन होता है. इसी दिन देव देवाली भी मनाई जाती है. खासतौर से वाराणसी में देव दीपावली बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन काशी के 84 घाटों को दीपों से सजाया जाता है. इस बार देव दिवाली 26 नवंबर को मनाई जाएगी.


पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर देवताओं को स्वर्ग वापस लौटाया था. इस खुशी में देवताओं ने इस दिन दीपावली मनाई. एक अन्य मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु ने मत्स्यावतार लिया था. इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय करने से धन लाभ होता है.


देव दिवाली के दिन करें ये काम




  • देव दिवाली के दिन घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. इस दिन भगवान विष्णु के चित्र या मूर्ति पर तुलसी के 11 पत्तों को बांध दें. माना जाता है कि यह उपाय करने से घर में कभी भी धन-संपत्ति की कमी नहीं होती है और धन की तिजोरी हमेशा भरी रहती है.

  • देव दिवाली के दिन आटे के बर्तन में तुलसी के 11 पत्ते डाल कर छोड़ देना चाहिए. ऐसा करने से घर में शुभ परिवर्तन दिखाई देते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

  • देव दिवाली,एकादशी,अनंत चतुर्दशी,देवशयनी,देव उठनी,दिवाली,खरमास,पुरुषोत्तम मास,तीर्थ क्षेत्र,पर्व आदि खास मौकों पर विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से सारी बाधाओं का नाश होता है. 

  • देव दिवाली के दिन तुलसी के पौधे पर पीला रंग का कपड़ा बांध दें. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन यह उपाय करने से कारोबार में उन्नती होती है और नौकरी में प्रमोशन भी मिलता है.

  • देव दिवाली के दिन घर में सत्यनारायण भगवान की कथा करवानी चाहिए. इस दिन सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने से सभी कष्टों का नाश होता है और जीवन में खुशहाली आती है. 

  • देव दिवाली के दिन गंगा स्नान के बाद दीप-दान जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन दीप दान करने से दस यज्ञों के समान फल प्राप्त होता है.


ये भी पढ़ें


बुध का धनु राशि में गोचर, इन राशियों के बनेंगे सरकारी नौकरी के योग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.