Date of Dussehra and Diwali 2021: हिंदू धर्म में दशहरा और दिवाली के पर्व को विशेष माना गया है. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान राम ने दशहरा पर रावण का वध किया था. इस दिन को विजय दशमी भी कहा जाता है. दशहरा के ठीक 20 दिन बाद दिवाली का पर्व मनाया जाता है. इस दिन 14 साल का वनवास पूर्ण कर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौट कर आए थे. इस खुशी में अयोध्यावासियों ने दीपक जलाकर, भगवान राम का स्वागत किया था. आइए जानते हैं ये दोनों महत्वपूर्ण पर्व कब और किस तिथि को पड़ रहे हैं.

दशहरा पर्व कब है (Dussehra 2021)दशहरा का पर्व मान्यता के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी की तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष पंचांग के अनुसार दशमी की तिथि 15 अक्टूबर 2021, शुक्रवार को पड़ रही है. ग्रहों की बात करें तो इस दिन चंद्रमा मकर राशि और श्रवण नक्षत्र में रहेगा. दशमी की तिथि पर मकर राशि में तीन ग्रहों की युति बन रही है. गुरु, शनि और चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे. इस दिन पंचांग के अनुसार दोपहर 02 बजकर 02 मिनट से 02 बजकर 48 मिनट तक विजय मुहूर्त का योग रहेगा. दशमी की तिथि, शुभ कार्यों को करने के लिए भी उत्तम मानी गई है. दशमी की तिथि का प्रारम्भ पंचांग के अनुसार 14 अक्टूबर 2021, गुरुवार को शाम 06 बजकर 52 मिनट पर होगा और इस तिथि का समापन 15 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 02 मिनट पर होगा.

दिवाली 2021 (Diwali 2021 Date in India Calendar)वर्ष 2021 में दिवाली का पर्व 4 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष दिवाली का पर्व गुरुवार के दिन है मनाया जाएगा. दिवाली के पर्व पर लक्ष्मी जी का पूजन किया जाता है. लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए.

दिवाली, शुभ मुहूर्त (Diwali 2021)दिवाली: 4 नवंबर, 2021, गुरुवारअमावस्या तिथि प्रारम्भ: नवंबर 04, 2021 को प्रात: 06:03 बजे से.अमावस्या तिथि समाप्त: नवंबर 05, 2021 को प्रात: 02:44 बजे तक.

लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त (Lakshmi Puja 2021 Date)शाम 06 बजकर 09 मिनट से रात्रि 08 बजकर 20 मिनटअवधि: 1 घंटे 55 मिनटप्रदोष काल: 17:34:09 से 20:10:27 तकवृषभ काल: 18:10:29 से 20:06:20 तक

यह भी पढ़ें:Shani Margi 2021: कर्मफल दाता शनि देव 11 अक्टूबर को हो रहे हैं मार्गी, इन राशियों की बढ़ सकती है मुसीबतें

Vastu Tips For Kitchen: रसोई घर में भूलकर भी न करें ये गलतियां, पाप ग्रह करते हैं परेशान, नहीं रूकता है धन