Numerology Daily Rashifal 2023 7 February 2023: प्रेम वह भाव है जिसकी अपेक्षा प्रत्येक को होती है कोई इस भाव के  प्रदर्शन में पारंगत होता है जो समय समय पर अपने प्रेम की निष्ठा को प्रदर्शित करके जीवन साथी या मित्र को प्रभावित करता रहता है तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो उचित समय के इंतजार में कई बसंत को पतझड़ सरीखा बनाकर अपने भाग्य को कोसते रहते हैं .वेलेंटाइन डे या वेलेंटाइन वीक उन सभी को वो अवसर देता है जो जीवन में प्रेम का सुख  चाहते है आप जिसके सबसे ज्यादा करीब हैं उन्हें प्रेम के प्रदर्शन का अवसर  देकर जीवन में मिठास का एहसास कराता है . 


प्रेम का पर्व ही वेलेंटाइन डे या  वेलेंटाइन वीक है और इस वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है जो 14 फरवरी तक प्रेम से सराबोर रहेगा. 


न्यूमेरोलॉजी यानी अंक शास्त्र के माध्यम से हम जानेंगे कि 1 से लेकर 9 मूलांक वालों के लिए 7 फरवरी का दिन कैसा रहेगा और अपने जीवन साथी, मित्र का अधिकाधिक प्रेम पाने के लिए वो क्या ज्योतिषीय उपाय करें . इन सब पर जानकारी  मिलेगी  Numerologist और हस्ताक्षर ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी से .


मूलांक 1-(जन्म तिथि 1,10,19,28)


मूलांक 1 वालों के लिए रोज डे उत्साह से भरा रहने वाला है, आप अपने जीवन साथी के साथ एक अच्छा समय गुजारेंगे, आज पुरानी यादों को ताज़ा करके सपनों के संसार मे विचरण करते हुए नजर आने वाले हैं  .सुबह की शुरुआत बहुमूल्य सी लगेगी दिन भर खुशियों के पल आप गिनते रह जाएंगे लेकिन लगेगा कि गिनती कम पड़ रही है .


मूलांक 2-(जन्म तिथि 2,11,20,29)


इस दिन का आप बेसब्री से इंतजार पिछले कई दिनों से कर रहे थे और आज सब्र खत्म होने का दिन है, सुबह मन अच्छा रहेगा, प्रेम की आसक्ति ज्यादा रहेगी लेकिन दोपहर से शाम तक किसी बात को लेकर हल्की सी नोक -झोंक अपने मित्र या जीवन साथी से हो सकती है शाम होते-होते आपका भ्रम या तनाव की स्थिति समाप्त हो जाएगी . कंट्रास्ट रंग के कपड़े आपको प्रिय हैं तो बेहतर है कि आज आप इसी तरह के कपड़े पहने निश्चित रूप से आपका मित्र या जीवन साथी वेलेंटाइन वीक के पहले दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नही छोड़ेगा


मूलांक 3-(जन्म तिथि 3,12,21,30)


मूलांक 3 वाले आज खुश रहने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन किसी अनजान भय से भी डरेंगे, अंतर्मुखी व्यक्तित्व ऐसे वीक में समय -समय पर परेशान करेगा लेकिन जिसे आप कमजोरी समझ रहे हैं वही आपकी असली ताकत है और आपका जीवन साथी या मित्र आपकी इसी अदा पर फिदा है . मूलांक 3 वालों के लिए मेरी यही राय है कि वो जैसे हैं वही रहे आडंबर अपनाने की जरूरत नही है, लाल गुलाब देकर अपने मित्र या जीवन साथी को इम्प्रेस करेंगे साथ ही आपकी  मधुर वाणी ही आपको दूसरों से अलग करती है जो प्रेम के इस पर्व में भरपूर आपका साथ देकर अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने का मौका देती रहेगी .


मूलांक 4-(जन्मतिथि  4,13,22)


मूलांक 4 वाले हमेशा की तरह इस बार भी 7 तारीख को अप्रत्याशित रहेंगे यानी ये 7 तारीख को क्या प्लान करके चल रहे हैं अभी उसकी रूप रेखा तय नही कर पाए हैं लेकिन इतना तय है कि ये जोश और निडरता वाला मूलांक है अपने जीवन साथी यामित्र के साथ  अधिक ईमानदारी से चलने वाला अंक है, किसी अनचाही परिस्थित में आज आप फंस सकते है जिसके कारण मन परेशान हो सकता है लेकिन कुल मिलाकर आप अपने प्रेम को प्रदर्शित कर अपने जीवन साथी या मित्र को प्रभावित करने में कोई कोर- कसर नही छोड़ेंगे  .


मूलांक 5-(जन्म तिथि 5,14,23)


मूलांक 5 वाले हर परिस्थिति में खुशी ढूंढ लेने वाले होते हैं और अब तो ये लोग पूरे 7 दिन खुशियों में बिताने वाले हैं जिसकी शुरुआत आज  से हो रही है . पूरे दिन जोश में रहेंगे प्रेम को बहुत अच्छी तरह आप समझते हैं और सबसे अच्छी बात आपके साथ यह है कि आपके पार्टनर भी अपने आपको  प्रेम संबंध में पीछे नहीं रहने देते . अच्छा समय गुजरेगा लेकिन आपकी मज़ाक करने की आदत ज्यादा है जो आप पर ही भारी पड़ जाती है, सुझाव के तौर पर यही कहूंगा कि ज्यादा मज़ाक और बड़बोलेपन से दूरी बनाकर रहिएगा .


मूलांक 6 -(जन्म तिथि  6,15,24)


मूलांक 6 वाले शुक्र ग्रह से प्रभावित होते हैं और प्रेम का ग्रह  शुक्र होता है  इस प्रकार मूलांक 6 वालों के लिए वेलेंटाइन वीक सोने पे सुहागा वाली स्थिति है  . 7 तारीख आपके लिए बहुत अच्छा दिन साबित होने वाला है . प्रेम के हर रूप से आप वाकिफ हैं, आपका पार्टनर आपसे कल बहुत प्रभावित रहेगा और जीवन के हर मोड़ पर वो आपकी कामना करेगा .प्रेम पर इनको सुझाव देने का मतलब सूरज को दिया दिखाने के बराबर है.


मूलांक 7 -(जन्म तिथि  7,16,25)


मूलांक 7 वालों के लिए आज का दिन  अप्रत्याशित फल देने वाला है अपेक्षा से ज्यादा प्रेम आपके पार्टनर द्वारा मिलेगा, कहीं बाहर यात्रा का भी योग रहेगा, अपने मित्र यापार्टनर के साथ यादगार दिन गुजरेगा .आपके लिए मेरा यह सुझाव है कि कोई पुरानी दुःख देने वाली बात को आज अपने पार्टनर के साथ शेयर ना करें नहीं तो अच्छा दिन बिताते बिताते बुरे पल में बदल जाएगा .


मूलांक 8-(जन्म तिथि-8,17,26)


आप अपने पार्टनर को प्रभावित करने मे शायद ही कभी पीछे रहते हों, आप एक जिम्मेदार पार्टनर हैं,आपके लिए वेलेंटाइन वीक की 7 तारीख  सिर्फ एक नंबर है क्योंकि आप दिखावटी नहीं हो ,लेकिन समय का सदुपयोग कैसे करना चाहिए ये आपको अच्छी तरह आता है इस तरह 7 तारीख आपके लिए शुभ रहने वाली है, आकर्षक गिफ्ट आपको मिलने वाला है .


मूलांक 9-(जन्म तिथि 9,18,27)


मूलांक 9 वाले पिछले कई दिनों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे, आप मन मे बहुत सारी बातें रखा करते हैं लेकिन 7 तारीख अपने पार्टनर या मित्र  के सामने प्रेम की हर बात कहने को प्रेरित करेगी .आप वो व्यक्तित्व है जो सही को सही और गलत को गलत कहने में कभी पीछे नही रहता इसलिए प्रेम के मामले मे भी आप तराजू लेकर चल देते हैं जबकि प्रेम भावना का वो अतिरेक है जो किस्मत वालों को ही नसीब होता है, आप बहुत किस्मत वाले हैं कि आपके पार्टनर आपके लिए फिक्रमंद हैं और फिक्र उसीकी की जाती है जिससे आप प्यार करते हैं इसलिए आप प्रेम के मामले मे परम भाग्य लेकर पैदा हुए हैं  .7 तारीख आपके लिए सुनहरी यादों की किताब में एक और पन्ना जोड़ेगा .