Chhath Puja 2023 Samagri List: छठ पूजा का पर्व पूरे देश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. मुख्य रूप से उत्तर भारत के राज्य बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ बहुत उत्साह से मनाया जाता है. छठ पूजा दिवाली के 6 दिन बाद मनाई जाती है. यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है. इस दिन महिलाएं संतान की दीर्घायु, सौभाग्य और खुशहाल जीवन के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. 


चार दिनों तक चलने वाले छठ की शुरुआत कल 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ होगी. छठ पूजा में इसकी सामग्री का विशेष महत्व होता  है. छठ पूजा की विधिवत तैयारी में कुछ छूट ना जाए इसकी लिए पूजा सामग्री की लिस्ट बना लें. आइए जानते हैं छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाली पूजन सामग्री के बारे में.


 



 


छठ पूजन सामग्री लिस्ट


छठ पूजा व्रत के लिए सबसे पहले नए कपड़े लेने होते हैं. व्रती महिला को सबसे पहले अपने लिए एक नई साड़ी खरीदनी चाहिए. छठ पूजा का प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी टोकरियां खरीद लें. इनमें ही सारी सामग्री रखकर पुरुष इसे अपने सिर पर रखकर नदी या तालाब के पास पूजा के लिए ले जाते हैं. इसके अलावा सूप की जरूरत पड़ती है. सूप चाहे बांस का ले लें या पीतल का, दोनों का ही इस्तेमाल हो सकता है. साथ में दूध और जल के लिए एक ग्लास, लोटा या कलश और थाली भी ले लें.


पूजा में जरूरी हैं ये चीजें


छठ पूजा में गन्ना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे पांच गन्ने लें जिसमें पत्ते लगे हों. साथ में पानी वाला नारियल, अक्षत, पीला सिंदूर, दीपक, घी, बाती, कुमकुम, चंदन, धूपबत्ती, कपूर, दीपक, अगरबत्ती, माचिस, फूल, हरे पान के पत्ते, साबुत सुपाड़ी, शहद का भी इंतजाम कर लें. इसके अलावा हल्दी, मूली और अदरक का हरा पौधा, बड़ा वाला मीठा नींबू, शरीफा, केला और नाशपाती की भी जरूरत पूजा के लिए पड़ती है. इनके अलावा शकरकंदी और सुथनी भी लेना न भूलें. मिठाई, गुड़, गेंहू और चावल का आटा और घी की भी व्यवस्था कर लें.


ये भी पढ़ें


छठ पूजा 17 नवंबर से शुरू, किस दिन क्या किया जाएगा? यहां देखें पूरी लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.