Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने जीवन में सफलता, सुख और शांति के लिए कई उपाय और नीतियां बताई हैं, जिनका पालन हमेशा ही कारगर रहता है. चाणक्य की नीतियां और विचार थोड़े कठोर लग सकते हैं. आचार्य के मुताबिक जीवन में कुछ बातों को किसी से भी साझा नहीं करना चाहिए, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

1. अपनी कमजोरीआचार्य चाणक्य के मुताबिक आप अंदर से कितने ही बिखरे हुए क्यों न हों, ये बात किसी को नहीं बतानी चाहिए, क्योंकि लोग टूटे हुए मकान की ईंटें तक उठा ले जाते हैं. असल जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि मनुष्य अंदर से इस कदर टूट जाता है कि तकलीफ आंसुओं के जरिए आंखों से बहती है. इसका अंदाजा सिर्फ उसे हो सकता है जो ऐसी कठिनाई भरे समय और परिस्थितियां से गुजरा हो. ऐसे में परिवार के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही ऐसे होते हैं, जो मुश्किल वक्त में साथ खड़े रहते हैं, लेकिन इनके अलावा किसी और को आपके दर्द का अहसास ना ही हो तो ही अच्छा है. 

2. दूसरों का रहस्यआचार्य चाणक्य कहते हैं कि हमें कभी भी अपनों के साथ रहते हुए उनके रहस्य को कभी साझा नहीं करना चाहिए. इससे न सिर्फ विश्वास टूटेगा, बल्कि विरोधी इन बातों का लाभ उठाकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.

3. अपनों का धनखुद के व्यय और अपनों के धन की जानकारी भी बेहद करीबियों के साथ ही साझा करना चाहिए. अन्यथा आपकी जरूरतों और खर्च के आकलन के जरिए विरोधी आपको आर्थिक चोट पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं.

4. अपनों की प्लानिंगआचार्य चाणक्य कहते हैं कि हमें किसी भी कार्य की शुरुआत करते हुए ये ध्यान रखने की खास जरूरत है कि हमारी योजनाओं को किसी को भी पता नहीं चलना चाहिए. चाहे वह आर्थिक नीति हो या राजनीतिक, सामाजिक हो या पारिवारिक. सभी योजनाओं को आगे बढ़ाने के साथ इनके खुलासे के लिए सही समय का इंतजार करना ही सार्थक और सफलतादायक होगा.

इन्हें पढ़ें: Shaniwar Upaye: शनिवार के दिन ये उपाय करने से शनिदेव होंगे प्रसन्न, चमक उठेगा आपका भाग्य

Saturday Tips: शनिवार के दिन लोहा ही नहीं इन चीजों को खरीदने से भी बचें, वरना नाराज हो सकते हैं शनिदेव