Chandra Grahan (Lunar Eclipse) November 2021 Date And Time: चंद्र ग्रहण लगने में अब कुछ ही दिन का समय शेष है. 19 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा के दिन ग्रहण लगने जा रहा है. ये साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा. भारत में अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ इलाकों में इस ग्रहण को देखा जा सकेगा. इस ग्रहण को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं जैसे ग्रहण का सूतक काल लगेगा या नहीं? किस टाइम ग्रहण दिखाई देगा? ग्रहण कैसे दिखाई देगा? उपच्छाया चंद्र ग्रहण क्या है? यहां आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.


चंद्र ग्रहण की तारीख और समय (Chandra Grahan November 2021 Date And Time): उपच्छाया चंद्र ग्रहण की शुरुआत सुबह 11:34 बजे से होगी और इसकी समाप्ति शाम 05:33 पर होगी. 
उपच्छाया से पहला स्पर्श - 11:34 AM
प्रच्छाया से पहला स्पर्श - 12:50 PM
परमग्रास चन्द्र ग्रहण - 02:33 PM
प्रच्छाया से अन्तिम स्पर्श - 04:17 PM
उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श - 05:33 PM
खण्डग्रास की अवधि - 03 घण्टे 26 मिनट
उपच्छाया की अवधि - 05 घण्टे 59 मिनट


चंद्र ग्रहण कहां देगा दिखाई? चंद्र ग्रहण भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्रों अरुणाचल प्रदेश और असम में दिखाई देगा. इसके अलावा ये ग्रहण पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, अमेरिका, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, रूस, चीन और अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा. भारत में उपच्छाया चंद्र ग्रहण दिखेगा जब्कि बाकी जगहों पर आंशिक चंद्र ग्रहण दिखाई देगा.


चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव? चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में लगने जा रहा है. इसलिए इस राशि समेत सिंह, मेष और वृश्चिक राशि वालों को भी सावधान रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. धन हानि की संभावना रहेगी. इस ग्रहण के शुभ प्रभाव की बात करें तो तुला, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ साबित हो सकता है. हर कार्य में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.


क्या है उपच्छाया चंद्र ग्रहण? चंद्र ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं. आंशिक ग्रहण, पूर्ण ग्रहण और उपच्छाया ग्रहण. उपच्छाया ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी की वास्तविक छाया में प्रवेश नहीं करता और उसकी उपच्छाया में आकर वहीं से ही बाहर निकल आता है. इस ग्रहण के समय चंद्रमा के रंग और आकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. हालांकि इसमें चंद्रमा पर एक धुंधली सी छाया नजर आती है. 


कैसे देखें ग्रहण? उपच्छाया ग्रहण खुली आंखों से नहीं दिखाई देता. इसे देखने के लिए आप टेलिस्कोप की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा इसके खूबसूरत नजारे को देखने के लिए खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों (सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस) का प्रयोग कर सकते हैं.


सूतक काल लगेगा या नहीं? इस ग्रहण का सूतक काल नहीं लगेगा. क्योंकि ये एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है. ज्योतिष अनुसार इस ग्रहण को ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखा जाता. जिस कारण इसका धार्मिक महत्व नहीं माना जाता. 


यह भी पढ़ें:


वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाने से धन-दौलत में होती है वृद्धि, शनि के प्रकोप से भी मिलती है मुक्ति


शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही दो राशियों पर शुरू हो जाएगी शनि ढैय्या, देखें- कहीं आपकी राशि तो इसमें नहीं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.