Chandra Grahan 2025 Time: आज रविवार 7 सितंबर 2025 को पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने वाला है, जिसमें लाल चांद (Blood Moon) नजर आएगा. इतना ही नहीं ग्रहण के दौरान चंद्रमा तीन बार रंग बदलेगा. इस दुर्लभ खगोलीय घटना को देखने का सभी बेसब्री से इंतजार करने रहे हैं. अगर आप भी इस दुर्लभ चंद्र ग्रहण का साक्षी बनना चाहते हैं तो यह जान लीजिए कि आज भारत के विभिन्न शहरों में ग्रहण कितने बजे लगने वाला है. आइए जानते हैं यूपी से लेकर राजधानी लखनऊ, संगम नगरी प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से लेकर विभिन्न शहरों में ग्रहण लगने का समय.

Continues below advertisement

चंद्र ग्रहण की शुरुआत भारतीय समय अनुसार रात 9:58 पर होगी और देर रात 1:26 पर समाप्त हो जाएगी. ग्रहण का सूतक दोपहर 12:58 से शुरू होगा. चंद्र ग्रहण को भारत में भी देखा जा सकेगा. लेकिन भारत के विभिन्न शहरों में ग्रहण लगने के समय में कुछ मिनट का अंतर हो सकता है. जान लीजिए आपके शहर में चंद्र ग्रहण कितने बजे लगेगा और कितने बजे समाप्त हो जाएगा.

भारत के विभिन्न शहरों में चंद्र ग्रहण का समय (Check All Cities Lunar Eclipse Timing)

Continues below advertisement

वाराणसी (Varanasi)- शिव नगरी वाराणसी में चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को रात 09:57 पर लगेगा और देर रात 01:26 (8 सितंबर) को समाप्त हो जाएगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण होने के कारण यह ग्रहण दर्शनीय भी होगा.

लखनऊ (Lucknow)- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चंद्र ग्रहण रात 09 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगा और देर रात 1:27 पर समाप्त हो जाएगा. हालांकि स्थानीय मौसम की स्थिति अनुसार दृश्यता पर असर पड़ेगा.

कानपुर (Kanpur)- यूपी के कानपुर में चंद्र ग्रहण की शुरुआत रात 9 बजकर 58 मिनट से होगी और देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगी. कानपुर के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली और अलीगढ़ में भी चंद्र ग्रहण का यही समय रहेगा.

प्रयाग नगरी (Prayagraj)- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चंद्र ग्रहण के समय में थोड़ा अंतर रहेगा. प्राचीन मां ललिता देवी मंदिर के पुजारी ज्योतिषाचार्य शिवमूरत मिश्र उर्फ राजा पंडित के अनुसार, रात 08:58 पर चंद्र ग्रहण की शुरुआत होगी और रात 02:25 पर ग्रहण समाप्त होगा. वहीं चंद्र ग्रहण का सूतक दोपहर 02:00 बजे लगेगा.

जयपुर (Jaipur)- राजधानी जयपुर में चंद्र ग्रहण रात 9:57 से शुरू होगा और देर रात 1:26 बजे समाप्त होगा. सीकर, भरतपुर, अजमेर, अलवर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जैसलमेर और बीकानेर सहित सभी जिलों में चंद्र ग्रहण का समय लगभग यही रहेगा.

उज्जैन (Ujjain)- उज्जैन में चंद्र ग्रहण रात 09:58 से शुरू होकर देर रात 01:26 तक रहेगा. उज्जैन के साथ ही मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में भी चंद्र ग्रहण का समय एक ही देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Today Chandra Grahan 2025 Time: चंद्र ग्रहण लगने वाला है, जानें समय, सूतक काल और ग्रहण में क्या नहीं करें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.