Chandra Grahan 2022 Effect: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज रहा है. ये चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जो उत्तर/पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, अधिकांश दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. भारत में यह चंद्रग्रहण भारतीय समय के अनुसार 8 नवंबर 2022 को शाम 5.32 मिनट पर दिखाई देगा और शाम 6.18 मिनट पर खत्म होगा.  ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में भी इसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहण का असर सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है.  चंद्र ग्रहण का असर जातकों के मन-मस्तिष्क पर पड़ता है. आज के चंद्र ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव एक राशि पर पड़ने वाला है.


चंद्र ग्रहण का इस एक राशि पर सबसे ज्यादा असर


आज लगने वाला ग्रहण एक पूर्ण चंद्रग्रहण है, जिसे खग्रास चंद्रग्रहण भी कहा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार यह खग्रास चंद्रग्रहण कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को मेष राशि और रोहिणी नक्षत्र में लगने वाला है. मेष राशि के स्वामी मंगल हैं और आज का ग्रहण भी मंगलवार के दिन लग रहा है इसलिए मेष राशि के लोगों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा. 


मेष राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान


आज का चंद्र ग्रहण मेष राशि में लग रहा है इसलिए इस राशि के लोगों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है. इस राशि के जातकों की सेहत बिगड़ सकती है इसलिए आपको खुद पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है. चंद्र ग्रहण का असर आप पर मानसिक रूप से भी पड़ेगा जिसकी वजह से आप परेशान रहेंगे. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, नहीं तो दुर्घटना के योग बन सकते हैं. आपके दांपत्य जीवन में भी थोड़ा तनाव बढ़ सकता है.


ये भी पढ़ें- Chandra Grahan 2022 Live: कुछ ही देर में लगने जा रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, हो जाएं सावधान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.