Chandra Grahan 2022: पंचांग के अनुसार आज यानि 8 नवंबर 2022, मंगलवार को साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लग रहा है.  इस दिन कार्तिक शुक्ल की पूर्णिमा तिथि रहेगी. पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार साल का अंतिम चंद्र ग्रहण महत्वपूर्ण है. इनके अनुसार ग्रहण काल मंत्र साधना के लिए सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहुर्त है. इस समय पृथ्वी के वायुमंडल में अमृत तत्वों के तरंगे आती हैं, जिससे यह समय अद्भुत दिव्य व शक्तिशाली बन जाता है. धर्म व आध्यात्म में रूचि रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस अद्भुत समय का लाभ उठाकर मंत्र साधना द्वारा अपनी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करना चाहिए. इसके साथ इस दिन इन उपायों को अपना कर हानि और परेशानी से भी बचा जा सकता है-


चंद्र ग्रहण उपाय (Chandra Grahan 2022 Upay)



  1. ग्रहण काल की इस विशेष समयावधि में आपको एक उपाय करना है, जिससे आपके बिजनस में हो रहे नुकसान,धन संबंधी परेशानी और लक्ष्मी प्राप्ति में आ रही परेशानियों को दूर करेगा. साथ ही यदि आपके ऊपर किसी भी तरह का नजर दोष या तांत्रिक क्रिया संपन्न हुई है तो उसे भी नष्ट कर देगा. इसके लिए आप ग्रहण के दौरान अपनी छत, बालकानी पर 1 लाल वस्त्र लेकर उसमें 5 काली मिर्च, 1 तांबे का टुकड़ा और 1 मुठ्ठी काले तिल डालकर रख दें और उससे थोड़ी दूरी पर आटे का चैमुखी दीपक बनाकर उसमें सरसों या तिली के तेल के साथ थोड़ी सी नागकेसर डाल दें और चार लौंग लेकर दीपक की चारों दिशाओं में बाती के नीचें रख दें और दीपक प्रज्जवलित कर दें. ग्रहण के बाद इन सभी सामग्री को बहते जल में प्रवाहित कर दें.

  2. यदि आपके घर में परेशानी है, गृह क्लेश है, परिवार में झगड़ा रहता है, पति-पत्नी में मन-मुटाव रहता है, बिना किसी कारण के क्लेश होता रहता है, आपके काम के स्थान पर क्लेश रहता है, व्यवसाय नहीं चलता, व्यवसाय में घाटा हो रहा है तो आप यह उपाय कर लेवे. 8 नवम्बर को सूर्योदय के बाद बरगद के पेड पर एक लोटा जल चढाएं सात बार कलावा लपेटे एक लाल फल चढाए और सवा पाव मावा चढाए यह सब करते समय 'ऊँ श्रीं विष्णुवे नमः' यह मंत्र पाठ अपने घर में जाकर 45 दिन तक हर रोज करना है. मुन स्टोन की माला से यदि आप यह पाठ करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी. भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहेगी. यदि आपको उस दिन बरगद या बड का पेड नहीं मिल पाता तो पीपल के पेड़ पर यह सारी प्रक्रिया कर लें.

  3. यदि आपके घर में उदासी छायी रहती है. जब आप बाहर रहते हैं तो आप खुश रहते हैं और जब आप घर में रहते है तो परेशान से रहते हैं तो आप समझ लें कि आपके घर को नजर लगी हुई है. किसी ने कोई तंत्र बाधा आप पर कर दी है घर का कोई सदस्य लगातार बीमार रहता है मानसिक और शारीरिक बीमारी महसूस हो रही है, तो इसके लिए आप एक मुठी में पीली सरसों लें उसे पूरे घर में घुमा दें, आखिर में अपने बाहरी दरवाजे के पास खडे होकर उस सरसों को अपने सिर के ऊपर से तीन बार घुमा दें. लेफ्ट से राईट की और फिर बाहर जाकर सड़क से दूर कही डाल दें. उसके बाद दूसरे रास्ते से वापस घर आ जाएं. आपके घर की सारी तंत्र बाधा ओर नजर दोष निकल जाएगी. यदि आपके बालक के ऊपर भी नजर दोष है तो वो भी दूर हो जाएगा.


Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण कल लग रहा है, 2022 के आखिरी ग्रहण से जुड़ी छोटी-बड़ी बातें, यहां जानें