Chandra Grahan 2022, Last Blood Moon: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 8 नवंबर दिन मंगलवार को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगा है. यह पूर्ण एक चंद्र ग्रहण है. भारतीय समयानुसार यह चंद्र ग्रहण 2 : 41 PM से शुरू होकर 06 :20  PM पर समाप्त होगा. इसका मोक्ष काल 07:25 पर रहेगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में चंद्रोदय के साथ शाम 5 बजकर 20 मिनट से दिखाई देगा और चंद्रास्त के साथ शाम 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगा. इसका सूतक काल भारत में मान्य होगा.


ब्लड मून क्या होता है?


चंद्र ग्रहण के समय जब चंद्रमा पूर्ण ग्रहण युक्त होता है. अर्थात पूर्णचंद्र ग्रहण होता है तो वह चंद्र ग्रहण ब्लड मून दिखता है. ब्लड मून की घटना बेहद खूबसूरत होती है. खगोलविद के अनुसार, जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो चंद्रग्रहण की घटना होती है.


चंद्र ग्रहण की स्थिति में पृथ्वी की छाया चंद्रमा की रोशनी को ढक लेती है. तब सूर्य की रोशनी पृथ्वी के वायुमंडल से टकराकर चंद्रमा पर पड़ती है तो यह अधिक चमकीला हो जाता है. ऐसे में जब चंद्रमा पृथ्वी के पास पहुँचता है. तो यह और भी चमकीला दिखाई देता है अर्थात गहरा लाल दिखाई देता है. खगोल शास्त्र में यह घटना ब्लड मून कहलाती है.


ब्लड मून की पहली झलक यहां दिखेगी


भारत में साल 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण अर्थात आखिरी "ब्लड मून" की पहली झलक अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में शाम 4:23 बजे दिखाई देगी और 7:26 बजे खत्म होगा. कुल अवधि 3 घंटे और 3 मिनट की होगी. इसके अलावा यह "ब्लड मून" गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, कोलकाता और भुवनेश्वर में भी दिखाई देगा.


भारत में यहां पर दिखाई देगा यह पूर्ण चंद्रग्रहण 2022


भारत में यह चंद्र ग्रहण आसाम, मेघालय, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैण्ड़, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखण्ड़, पश्चिम बंगाल के अलावा भारत के पश्चिमी, उत्तरी-दक्षिणी के सभी अन्य क्षेत्रों में खंडग्रास रूप में दिखाई देगा. हालाँकि कुछ स्थानों पर यह चंद्र ग्रहण पूर्ण अवस्था में भी दिखाई देगा.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.