नई दिल्ली: भारत में चंद्रग्रहण रात 11 बजकर 54 मिनट पर शुरू हुआ. इस दौरान चांद ने धीरे-धीरे अपना रंग बदलना शुरू कर दिया. एक वक्त चांद का रंग लाल रंग में बदल गया. चंद्र ग्रहण सुबह 3 बजकर 49 मिनट तक रहा. जब चांद लाल हो जाता है तो इसे ब्लड मून कहा जाता है. शुरू में ये आंशिक था, लेकिन वक्त गुजरने के साथ-साथ ये पूर्ण चंद्रग्रहण में बदल गया. जानिए राशियों पर कैसा रहेगा चंद्र ग्रहण का असर.
मेष राशि (Aries Horoscope) : लाभ होगा. प्रतिष्ठा का ख्याल रखें. पिता की सेहत का ख्याल रखें. पिता के साथ संबंधों का ख्याल रखें. धन लाभ हो सकता है. नए दोस्त बन सकते हैं. जल्दबाजी में फैसले ना लें. मंगलवार या शनिवार को सुंदर कांड का पाठ करें. ऊं हं हनुमते नम: का जप करें.
दुनिया ने देखा सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, दिल्ली-मुंबई में लोग नहीं देख सके ब्लड मून का नजारा
वृषभ राशि (Taurus Horoscope): थोड़ी समस्या हो सकती है. भाग्य कमजोर होगा. वाद-विवाद बढ़ेंगे. सही रास्ता ना छोड़ें. माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें. अपनी सेहत का ख्याल रखें. ऊं दुं दुर्गाय नम: का जप करें. ऊं ऐं ह्रीं क्लीं नमस चंडिकाय का जप करें. रोजाना एक मुट्ठी चावल जमा करके सोमवार को दान करें. गर्भवती महिलाएं चंद्रग्रहण के बाद चांदी का छल्ला दाहिने अंगूठे में पहन लें.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope): सेहत का ख्याल रखें. परेशानियां बढ़ सकती हैं. रुका हुआ काम बन सकता है. धैर्य रखें. चंद्रग्रहण के तीन दिन के अंदर तांबे का छल्ला कनिष्ठा में पहनें. 28 जुलाई को सूर्योदय के एक घंटे के अंदर सात अनाज 8 साल से छोटी कन्या को दान करें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope): सेहत का ख्याल रखें. बाल, सिर, आंख, गला,सांस,हृदय, ब्लडप्रेशर की समस्या का ख्याल रखें. वाद-विवाद हो सकता है. ईष्ट का जप करें. कोई दोस्त धोखा दे सकता है. गृहस्थी में तनाव हो सकता है. लंबी दूरी की यात्रा से सुख मिलेगा. प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिल सकती है. अर्गला स्त्रोत का पाठ करें. ऊं जयंती मंगलाकारी भद्राकाली कपालनि दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा नमस्तुते का जप करें. भोजन संतुलित रखें. बुजुर्गों का साथ लें. आटा, शक्कर और चावल का दान करें.
सिंह राशि (Leo Horoscope) : परिवार का ख्याल रखें. दोस्तों से बिगड़ सकती है. तरक्की बेहतर होगी आंख, नाक, कान, गला और मुंह की परेशानियों का ख्याल रखें. संघर्ष के बाद धन मिलेगा. धन का नुकसान भी संभव है. मंगल काम हो सकते हैं. रोजाना पक्षियों को मीठी रोटी दें. ज्यादा परेशानी हो तो लोगों के लिए जल का इंतजाम करें.
कन्या राशि (Virgo Horoscope): प्रेम संबंधों में दिक्कत आ सकती है. पढ़ाई में बाधा आ सकती है. बड़े भाई-बहन की मदद मिल सकती है. मां दुर्गा की आराधना करें. गर्भवती महिलाएं मूंग की दाल का दान करें.
तुला राशि (Libra Horoscope): लाभ हो सकता है. घर और जमीन से संबंधित कामों में लाभ होगा, धोखा मिल सकता है. धन औप प्रतिष्ठा का ख्याल रखें. शिवजी की उपासना करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope): संभलकर चलें. अक्टूबर तक विशेष सावधानी रखें. कीमती सामानों का ख्याल रखें. मित्र नुकसान पहुंचा सकते हैं. शत्रु हावी हो सकते हैं. धन और प्रतिष्ठा में लाभ हो सकता है. भैरवजी की आराधना करें. हनुमानजी की उपासना करें. अगस्त तक मंगल कमजोर है.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope): परिवार का ख्याल रखें. रिश्ते नातों का ख्याल रखें. धन का ख्याल रखें. जल्दबाजी में धन का निवेश ना करें. कमर और पैर का ख्याल रखें. ऊं नारायण नमो नम: का जप करें. रोजाना हल्दी या पांच फल का दान करें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope): ज्यादा सावधानी की जरूरत हैं. मन और विचार पर काबू रखें. धन का नुकसान हो सकता है. रिश्तों को संभालकर रखें. सोच समझकर नया काम करें. सेहत का ख्याल रखें. ठंडी चीजों से परहेज करें. मंगलवार को रक्तदान करें. हं हनुमते नम: का जप करें. शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें. मंगलवार को छोटे बच्चों और बंदरों को भोजन दें
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope): चंद्रग्रहण से नुकसान नहीं होगा. सेहत का ख्याल रखें. विवाह होने वाला हो तो सूर्य पूजा करा लें. सोमवार, बृहस्पतवार और शुक्रवार को दही का दान करें.
मीन राशि (Pisces Horoscope): अच्छा प्रभाव होगा. सेहत का ख्याल रखें. सही फैसले लें. मंगलवार को चने या बेसन का दान करें. शनिवार को सूर्यास्त के बाद पीपल की सिंचाई करें.