Chanakya Niti Hindi: चाणक्य की चाणक्य नीति कहती कि भौतिक जीवन में धन एक अति आवश्यक साधन है. धन व्यक्ति के जीवन को सरल बनाता है. धन के माध्यम से ही व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा कर पाने में सफलता प्राप्त करता है. धन के बिना व्यक्ति का जीवन संघर्ष से भर जाता है. कभी कभी धन के अभाव में व्यक्ति हताश और निराश हो जाता है, यहां तक की उसका आत्मविश्वास भी चला जाता है. 

चाणक्य की मानें तो जीवन में जब धन आता है तो मान सम्मान में भी वृद्धि करता है. व्यक्ति की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है और व्यक्ति सुख सुविधाओं के सभी साधन जुटाने में सफलता प्राप्त करता है. यही कारण है व्यक्ति की धन कमाने के लिए बड़े से बड़ा जोखिम उठाने के लिए तैयार रहता है. दूर देशों की यात्राएं करता है. दिन रात कठोर परिश्रम करता है. ये सब बातें जीवन में धन के महत्व के बारे में बताती हैं.

करोड़पति बनना है तो लक्ष्मी जी को प्रसन्न करेंचाणक्य के अनुसार लक्ष्मी जी का आशीर्वाद व्यक्ति को जीवन में धनवान और करोड़पति बनाता है. चाणक्य ने लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया है. चाणक्य के अनुसार जब व्यक्ति को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिलता है तभी व्यक्ति धनी बनता है. 

लक्ष्मी जी का आशीर्वाद चाहिए तो ये कार्य कभी न करेंचाणक्य के अनुसार लक्ष्मी जी का आशीर्वाद उन्हीं लोगों को मिलता है जो अपने सभी कामों को समय पर पूरा करते है. कहने का अर्थ है कि आलसी व्यक्तियों को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद नहीं मिलता है. इसके साथ ही गलत आदतों से युक्त व्यक्ति को लक्ष्मी जी पसंद नहीं करती है. दूसरों के धन पर गलत दृष्टि रखने वालों को भी लक्ष्मी जी अपना आशीष प्रदान नहीं करती हैं.

यह पढ़ें:प्रदोष व्रत 2021: इस बार सोमवार को है प्रदोष व्रत, शनि, चंद्रमा और राहु कर रहे हैं परेशान तो करें ये उपाय