Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य की चाणक्य नीति व्यक्ति को अंधकर से निकाल कर प्रकाश की और ले जाती है. चाणक्य नीति की शिक्षाएं व्यक्ति को संकटों से बचाने में मदद करती है. चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य नीति की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक मानी जाती है. यही कारण है कि आज भी लोग चाणक्य की शिक्षाओं से प्ररेणा लेकर उन्हें अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं.

चाणक्य ने धन के मामले में कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं. चाणक्य की मानें तो भौतिक जीवन में धन एक आवश्यक साधन है. धन होने पर जीवन सरल और सुगम बनता है. धन होने पर व्यक्ति का आत्मविश्वास बना रहता है. जीवन में सफलता के लिए आत्मविश्वास का होना बहुत ही जरूरी है. जीवन में धन का विशेष महत्व होता है इसलिए धन के प्रयोग में सदैव सावधानी बरतनी चाहिए.

धन का व्यय सोच समझ कर करना चाहिए चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को धन का व्यय बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए. जो लोग धन को खर्च करते समय स्थिति और परिस्थिति का ध्यान नहीं रखते हैं वे बाद में परेशानियों का सामना करते हैं. धन का व्यय कभी आय से अधिक नहीं करना चाहिए. धन का प्रयोग जरूरत पड़ने पर ही करना चाहिए और इसका सही उपयोग करना चाहिए.

धन का संचय करें चाणक्य के अनुसार धन का संचय करना चाहिए. जो लोग धन की बचत करते हैं, उन्हें खराब समय में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. चाणक्य के अनुसार धन बुरे वक्त में सच्चे मित्र की भूमिका निभाता है. धन यदि पास में रहता है तो बुरा वक्त भी आसानी से गुजर जाता है. इसलिए धन की बचत करनी चाहिए.

Shani Dev: शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से परेशान हैं तो करें ये उपाय, धनु,मकर और कुंभ राशि पर है साढ़ेसाती