Chaitra Navratri Puja: भारत में नवरात्री का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. साल में चार बार नवरात्री का पर्व आता है जिसमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. चैत्र नवरात्रि में  लगातार 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की बड़े ही विधि विधान से पूजा की जाती है. 


इस बार चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल को देर रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 9 अप्रैल को रात 08 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. नवरात्रि शुरु होने से पहले कुछ काम निपटा लेने चाहिए. इससे माता रानी की कृपा मिलती है.


चैत्र नवरात्रि शुरु होने से पहले कर लें काम




  • नवरात्रि शुरू होने से पहले पूरे घर की अच्छे से साफ-सफाई कर लें. माना जाता है कि जिस घर में गंदगी रहती है या फिर जो घर हमेशा अस्त-व्यस्त रहता है वहां माता रानी नहीं प्रवेश करती हैं. अगर दुर्गा मां की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो नवरात्रि से पहले ही पूरे घर की सफाई कर लें. 

  • घर के मंदिर में कोई खंडित मूर्ती या फिर फटी तस्वीरें हैं तो इसे भी घर से बाहर कर दें. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है. कलश स्थापना करने वाली जगह को भी अच्छे से साफ कर लें.

  • नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें. इसके बाद घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं. मां के स्वागत के लिए दरवाजे पर स्वास्तिक बनाना बहुत शुभ माना जाता है.

  • नवरात्रि व्रत और पूजन की सामग्री पहले से ही जुटाकर रख लें. अगर आप नौ दिनों तक व्रत रखते हैं तो नवरात्रि शुरू होने से पहले ही कुट्टू का आटा, समा के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, मेवा और मूंगफली जैसी चीजें मंगवाकर रख लें.

  • नवरात्रि में मां के नौ स्वरूपों और नौ रंगों का खास महत्व होता है. मां के हर एक स्वरूप एक रंग समर्पित होता है. इन नौ में आपको किस दिन कौन से कपड़े पहनने हैं, इसका चयन पहले ही कर लें. इससे आपका माता रानी की आराधना में आसानी होगी.

  • नवरात्रि में नौ दिनों तक दाढ़ी-मूंछ बनवाना, बाल या नाखून काटना अशुभ माना जाता है. इसलिए अगर आपको यह सब काम करने हैं तो  नवरात्रि शुरू होने से पहले ही इन्हें निपटा लें. 

  • अगर आप मांसाहारी हैं तो नवरात्रि शुरू होने से पहले घर सारे तामसिक भोजन हटाकर बाहर कर दें. लहसुन और प्याज को भी बाहर कर दें. नवरात्रि के दिनों में पूरी तरह सात्विकता का पालन किया जाता है.


ये भी पढ़ें


अप्रैल में इन राशियों को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, होगी तरक्की, व्यापार में भी होगा लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.