Chaitra Navratri 2024: भारत में नवरात्रि (Navratri) का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. सभी नवरात्रि में चैत्र और शारदीय नवरात्रि का बहुत महत्व माना जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. 


चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) में  लगातार 9 दिनों तक मां दुर्गा (Maa Durga) के 9 स्वरूपों की बड़े ही विधि विधान से पूजा की जाती है.


सनातन धर्म (Sanatan Dharam) और भारतीय संस्कृति के साथ-साथ अंक ज्योतिष (Numerology) में भी 9 अंक का खास महत्व होता है. जानते हैं 9 अप्रैल से शुरु होने वाली चैत्र नवरात्रि कितनी खास है-



9 अप्रैल से शुरू हो रही नवरात्रि है खास (Chaitra Navratri 2024 Date)


नवरात्रि (Navratri) शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है. पहला नव और दूसरी रात्रि. नवरात्रि 9 रात्रियों का पर्व है. इसलिए हिंदू धर्म में नवरात्रि की 9 रातें बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.  


खास बात यह है कि इस बार नवरात्रि की शुरुआत भी 9 अप्रैल से ही हो रही है. ऐसे में इस बार की नवरात्रि का महत्व और बढ़ गया है.


नवरात्रि में देवी दुर्गा (Maa Durga) के नौ रूप



  1. शैलपुत्री

  2. ब्रह्मचारिणी

  3. चंद्रघंटा

  4. कुष्मांडा

  5. स्कंदमाता

  6. कात्यायनी

  7. कालरात्रि

  8. महागौरी

  9. सिद्धिदात्री


मां की पूजा की जाती है. मां के ये 9 रूप नौ गुण



  1. निर्भीकता

  2. ज्ञान

  3. शक्ति

  4. समृद्धि

  5. मातृत्व

  6. वीरता

  7. भय का नाश

  8. शांति

  9. सिद्धि


के प्रतीक होते हैं. मां दुर्गा के 9 रूपों की तरह उनकी 9 ऊर्जाएं भी होती हैं.


अंक ज्योतिष में 9 अंक का खास महत्व (Number 9 Importance In Navratri)


अंक ज्योतिष (Numerology) में 9 अंक को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल हैं. मंगल उत्साह और ऊर्जा का कारक माना जाता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 9 होता है. इस मूलांक के लोगों पर मां दुर्गा की खास कृपा होती है.


माता रानी (Mata Rani) की कृपा से मूलांक 9 वाले लोग बहुत साहसी, पराक्रमी और बुद्धिमान होते हैं. यह लोग अनुशासन प्रिय और सिद्धांत के पक्के होते हैं. यह लोग हर संघर्षपूर्ण परिस्थितियों से निपटने में समर्थ होते हैं.


यह लोग नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते हैं. इन लोगों में क्षमा करने का गुण पाया जाता है.


मां दुर्गा (Maa Durga) के आशीर्वाद से इन लोगों  सहनशीलता और उदारता होती है. स्वभाव से यह लोग दानवीर होते हैं. यह लोग ढर्रे से हटकर काम करते हैं. यह लोग खुशमिजाज व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं. इस मूलांक के लोग भरोसेमंद और विश्वसनीय होते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Chaitra Navratri 2024 Day 1: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, जानिए कथा, मंत्र और महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.