Capricorn Weekly Horoscope 05 To 11 May 2024: साप्ताहिक राशिफल की दृष्टि से 05 से 11 मई 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. बात करें मकर राशि (Makar Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दसवीं राशि है, जिसके स्वामी शनि देव हैं.


ज्योतिष के अनुसार यह सप्ताह यानी 5 से 11 मई तक का समय मकर राशि वालों के अच्छा है. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक और प्रेम की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है.


आइये जानते हैं मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


मकर राशि साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत में किए गए परिश्रम और प्रयास का आपको पूरा फल मिलने वाला है. वहीं पूर्व में किए गए बेहतर काम के लिए ऑपिस में सम्मानित किया जा सकता है. सीनियर और जूनियर दोनों आपके काम की तारीफ करते नजर आएंगे. बिजनेस में भी इस हफ्ते आपको जबरदस्त फायदा होने की संभावना है.

  • आप जिस चीज को हाथ लगाएंगे, उसमें आपको लाभ होगा, लेकिन कामकाज के साथ आपको अपनी सेहत का भी ख्याल रखना होगा. विशेष रूप से मौसमी बीमारी के प्रति अधिक सचेत रहें. सप्ताह के मध्य में किसी तीर्थ स्थान की यात्रा संभव है. जिन घरेलू समस्याओं को लेकर आप परेशान होते चले आ रहे थे, उनका समाधान अब निकल आएगा.

  • यह समय कर्यचारियों के लिए बढ़िया है, उनकी अतिरिक्त आय के नए स्रोत बनेंगे और संचित धन में भी वृद्धि होगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को सुखद समाचार मिलेगा.

  • वीकेंड में किसी प्रियजन से मुलाकात होगी, जिसके सहयोग से लंबे से अटके हुए कार्य चुटकी बजाते ही पूरे जाएंगे. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. परिजन आपके प्रेम पर अपनी सहमति की मुहर लगा सकते हैं. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा और जीवनसाथी के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर निकल सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Sagittarius Weekly Horoscope (5-11 May 2024): धनु राशि वाले सेहत और संबंध पर दें ध्यान, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.