Makar Rashifal Today 8 September 2022: मकर राशि वालों के लिए 8 सितंबर 2022, गुरुवार का दिन कुछ मानसिक तनाव लेकर आया है. आपको आज ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. आज के राशिफल से जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.


मकर राशि वालों के लिए आज का दिन मानसिक तनाव को बढ़ाने वाला साबित होगा और इसलिए किसी भी काम में मन नहीं लगेगा, लेकिन काम तो करने ही पड़ेंगे और अपनी तरफ से योगदान भी देना होगा, इसलिए बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. नौकरीपेशा लोगों को आज बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. आज आपके ऊपर काम का प्रेशर भी ज्यादा होगा, हो सकता है कि आपका मन काम में ना लगे, लेकिन फिर भी अपनी तरफ से कोई कमी ना छोड़े. बिजनेस में आज अच्छी स्थिति देखने को मिलेगी. व्यापारिक सफलता आपको खुशी देगी. आज कुछ नए लोगों से आप का सामना होगा, जो कुछ चुनौतियां भी प्रस्तुत कर सकते हैं, लेकिन आप उनसे घबराने वाले नहीं हैं बल्कि चैलेंज लेकर उन्हें पूरा करेंगे और इससे आपके बिजनेस की साख भी बढ़ेगी.


लव लाइफ में आज प्रॉब्लम वाला दिन कहा जा सकता है. आज आपके लवर सुबह से ही किसी ना किसी बात पर गुस्से में होंगे, इसलिए कुछ भी ढंग से बोले नहीं तो शांत रहें, वरना मामला बिगड़ सकता है. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में चल रहे तनाव से बाहर निकलने की कोशिश करते नजर आएंगे. सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. पेट में दर्द हो सकता है. सर्दी जुकाम की समस्या भी परेशान कर सकती है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में कंसंट्रेशन बनाए रखने में मदद मिलेगी और इससे पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आज आपकी इन्कम सामान्य रहेगी. पूजा-पाठ और धार्मिक कामों में मन लगेगा. ट्रैवलिंग के बारे में प्लानिंग करेंगे. पिताजी की सेहत बिगड़ सकती है और खुद को कुछ समय के लिए अकेला महसूस करेंगे.


Name Astrology: मुश्किलों से नहीं घबराते V नाम वाले, बखूबी निभाते हैं जिम्मेदारियां


Pitru Paksha 2022: चना, मसूर दाल समेत इन चीजों के सेवन से पितृ होते हैं नाराज, बनी रहती है घर की दरिद्रता



Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.