Capricorn Daily Horoscope, मकर आज का राशिफल 10 जुलाई 2024: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानी वाला रहेगा. आज अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें, आपका किसी के साथ झगड़ा हो सकता है. मन में किसी के लिए द्वेष ना रखें. माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें. आपको किसी बात की परेशानी हो सकती है.
जॉब (Job)-
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज आपके सारे चित्र में आपका अपने सहकर्मियों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है, ऐसे में आप लोगों पर क्रोध करने से बचे, तो अच्छा रहेगा.
हेल्थ (Health)-
आपकी सेहत की बात करें तो आज आप अपने खान-पान में कोलेस्ट्रॉल को बनाने वाली वस्तुओं का सेवन कम से कम करें. आपको ध्यान रखना होगा कि आपके हृदय में किसी प्रकार का लोड ना पड़ने पाए.
बिजनेस (Business)-
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो दवाइयां का व्यापार करने वाले जातकों को आज बहुत अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है, उन्हें दवाई का बहुत बड़ा स्टॉक मिल सकता है.
यूथ (Youth)-
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक आज अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें तो अच्छा रहेगा. अगर आप जॉब के लिए एप्लाई कर रहे हैं तो आपको पूरी तैयारी के साथ जाना होगा, अन्यथा आप रिजेक्ट हो सकते हैं. आप अपने पिता की सेहत का ख्याल रखें. उनको हड्डियों से संबंधित यदि कोई रोग है तो अच्छे से डॉक्टर से परामर्श लेकर दवाइयां खिलाएं और खाने का ख्याल रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.