Wednesday Remedies: श्री गणेश सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माने जाते हैं. उनके ध्यान मात्र से ही जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. बुधवार का दिन गणपति को समर्पित है. इस दिन भक्त भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. माना जाता है कि बुधवार के दिन किए गए उपायों से गणपति जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे विघ्न हर लेते हैं. जानते हैं बुधवार के दिन किए जाने वाले इन उपायों के बारे में.


बुधवार को करें ये उपाय




    • गणेश जी को दूर्वा यानी हरी घास बहुत प्रिय है. गणपति को प्रसन्न करने के  लिए आप बुधवार के दिन मंदिर में जाकर दूर्वा घास की 11 या 21 गांठ गणपति बप्पा के चरणों में अर्पित कर दें. इस उपाय को करने से आपके जीवन में आ रही परेशानियां खत्म होने लगती हैं.





  • बुधवार के दिन गणेश भगवान के मंदिर में जाकर हरी वस्तुओं का दान करना चाहिए. इस दिन जरूरतमंद लोगों को हरे रंग के वस्त्र, खाने-पीने की चीज या अन्य कोई उपयोगी चीज दान करने से बुध दोष खत्म होने लगता है.  

  • बुधवार का दिन गणेश जी के साथ बुध ग्रह से भी सम्बंधित माना जाता है. बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. वहीं यदि आपका बुध कमजोर है तो आप हमेशा अपने पास हरे रंग का रुमाल रखें.

  • गणेश जी को बुधवार के दिन केसरिया सिंदूर चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आने वाली सारी परेशानियां और संकट दूर हो जाते हैं. इस दिन जरूरतमंदों को हरी मूंग का दान करना चाहिए. ऐसा करने से संबंधों में आई खटास दूर होती है.

  • बुधवार के दिन सात साबुत कौडियां लें और एक मुट्ठी हरा खड़ा मूंग लें. इन दोनों को हरे कपड़े में बांध लें और भोर में किसी मंदिर की सीढ़ी पर चुपचाप रख आएं. यह उपाय करने गणपति की कृपा प्राप्त होती है और जीवन की परेशानियां खत्म होती हैं.

  • हर बुधवार गणेश को मोदक का भोग लगाएं. इस मोदक को स्वयं न खाकर दूसरों को खिलाएं. ऐसा करने से नौकर में तरक्की के योग बनते हैं.

  • राहु की समस्या से परेशान हैं तो बुधवार की रात को एक नारियल सिर के पास रखकर सो जाएं और अगले दिन इस नारियल को गणेश जी के मंदिर में कुछ दक्षिणा के साथ चढ़ा दें. साथ ही विघ्नहर्ता गणेश स्रोत का पाठ भी करें. इस उपाय को करने से घर में बरकत आती है.


ये भी पढ़ें


बागेश्वर धाम सरकार ने मां के बारे में जो बताया उसे जान नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.