Budhwar Ke Upay: हिन्दू पंचांग के अनुसार बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. गणपति बप्पा प्रथम पूजनीय माने जाते गए हैं, इनकी अराधना करने से जीवन मंगलमय हो जाता है और रास्ते की विपत्तियों का निवारण निकल आता है. 


कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी होने पर व्यक्ति अच्छी कमाई और तरक्की के रास्ते पर जाता है और अपने काम से सबको अपने प्रति आकर्षित करता है, वहीं कुंडली में कमजोर बुध व्यक्ति को मानसिक,शारीरिक और आर्थिक परेशान करता है. धर्म शास्त्र में बुधवार के दिन के लिए कुछ काम बताए गए हैं जिनको करने से कारोबार और तरक्की के अच्छे रास्ते खुलते हैं. इन उपायों को करने से कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी होती है और भगवान गणेश की कृपा बनती है. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में. 






बुधवार के उपाय 





 1. दुर्गा सप्तशती का करें पाठ
ज्योतिष विद्या के अनुसार बुधवार के दिन मां दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. ऐसा करने से जीवन में किसी तरह का अनिष्ट नहीं होता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. कहते हैं कि बुधवार के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से उस पाठ का पुण्यफल एक लाख पाठ के बराबर होता है. 


2. मूंग का करें दान और पान
मान्यता है कि बुधवार के दिन मूंग का दान करना चाहिए. साथ ही इस दिन परिवार के साथ हरी मूंग की दाल का सेवन करना भी लाभकारी माना जाता है. ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और भगवान गणेश व लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है. बुधवार के दिन शिवलिंग पर भी हरी मूंग अर्पित कर सकते हैं.


3. गणपति का करें पाठ
अगर आपके जीवन में किसी भी तरह की आर्थिक समस्या चल रही है तो गणेश स्त्रोत का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से जीवन आसान होता है और उन्नति के रास्ते प्रशस्त होते हैं. 


 इस पाठ के करने से जीवन में धीरे-धीरे सुख-समृद्धि आती है और विघ्न भी दूर होते हैं. ध्यान रखें कि ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करने के बाद भगवान गणेश की आरती जरूर करें. 


4. गणेश जी को अर्पित करें ये चीजें
बुधवार के दिन गणेश जी को शमी का पत्ता और दुर्वा (दोब) अर्पित करना चाहिए. 21 दुर्वा का गांठ बनाकर उसे गणेश जी के सामने मस्तक पर अर्पित करें. दुर्वा अर्पित करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और सारी सांसारिक कामनाएं पूरी होती है. 


5. गाय को खिलाएं ये चीज 
बुधवार के दिन गाय को हरी घास जरूर खिलाएं. ऐसा करने से 33 करोड़ देवी देवता प्रसन्न होते हैं और ग्रह दोष पीड़ा भी दूर होती है. कुछ हफ्ते तक ऐसा उपाय करने से आपके जीवन के सारे कष्टों का धीरे-धीरे निवारण शुरू होने लगता है. 


6. इन मंत्रों का करें जाप
बुधवार के दिन कुछ कारगर मंत्रों का जाप करने से एकाग्रता बढ़ती है और मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है. मंत्र के प्रभाव से कारोबार और करियर दोनों में तरक्की को रास्ता मिलता है. 


मंत्र -



  • बीज मंत्र : ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः!

  • ॐ बुं बुधाय नमः अथवा ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः!

  • ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:

  • प्रियंगुकलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम। सौम्यं सौम्य गुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम।।


7. बुधवार को दें तोहफे
बुधवार के दिन घर की महिलाओं को गिफ्ट देना चाहिए. ऐसा करने से व्यापार, शिक्षा और संचार में उन्नति होती है और कुंडली में बुध के अशुभ प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है. इससे आपसी रिश्ते भी मजबूत होते हैं. 


ये भी पढ़ें - Mangalwar Daan: मंगलवार को कभी न करें इन चीजों का दान, कुंडली में मंगल हो जाएंगे कमजोर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.