Shukra Gochar 2022, Budhaditya Yoga, Trigrahi Yoga: पंचांग के अनुसार, आज 24 सितंबर को कन्या राशि में शुक्र, बुध और सूर्य की युति से त्रिग्रही योग का निर्माण हुआ है. वहीँ इसके पहले से ही सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग भी बना हुआ है. इस प्रकार कन्या राशि में  बुधादित्य योग और त्रिग्रही योग का महासंयोग बन रहा है. इससे इन राशि वालों के किस्मत का सितारा बुलंद होगा.


बुध 10 सितंबर को और सूर्य 17 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश किये थे. वहीँ आज 24 सितंबर को सुबह 9:03 बजे शुक्र का कन्या राशि में प्रवेश हुआ है. जब 16 अक्टूबर को सूर्य कन्या राशि से निकल जायेंगे तो इसी के साथ बुधादित्य योग और त्रिग्रही योग का महासंयोग भी समाप्त हो जाएगा. ये दोनों योग ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही शुभ माने जाते हैं. बुधादित्य योग में जातकों को धन वैभव और मान, सम्मान की प्राप्ति होती है. शुक्र गोचर के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में भौतिक सुखों की वृद्धि होती है. दांपत्य जीवन सुखमय होता है. आइये जानें बुधादित्य योग और त्रिग्रही योग का महासंयोग से किन राशियों को लाभ होने वाला है.



  • सिंह राशि : बुधादित्य योग और त्रिग्रही योग के प्रभाव से आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है. समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की वृद्धि  होगी.

  • कर्क राशि :  बुधादित्य योग और त्रिग्रही योग के महासंयोग से इनके लिए यह समय उत्तम फलदायी साबित होगा. इन्हें कर्ज से मुक्ति मिलेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस दौरान आपका प्रमोशन हो सकता है.

  • वृश्चिक राशि : बुधादित्य योग और त्रिग्रही योग के असर से आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है. सूर्य- बुध ग्रह के प्रभाव से आपको समाज में मान- सम्मान मिलेगा. इनकम के नए- नए सोर्स खुलेंगे.

  • धनु राशि : इस दौरान आपको नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. इस दौरान व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा. विदेश से जुड़ा  कारोबार में तगड़ा लाभ मिलने के योग बने हैं.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.