Budh Vakri 2022, Mercury Retrograde in Virgo: ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक ग्रह माना जाता है. इन्हें ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है. पंचांग के मुताबिक, बुध 10 सितंबर को कन्या राशि में वक्री होंगे. इनके वक्री होने से कुछ राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जायेंगे.


मेष राशि: बुध के कन्या राशि में वक्री होने से मेष राशि वालों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरी में तरक्की और आय में वृद्धि होगी. नौकरी में बदलाव हो सकता है. पारिवारिक स्थिति अच्छी रहेगी. सेहत पर ध्यान रखें और क्रोध पर नियन्त्रण रखें.


वृष राशि: बुध का वक्री होना वृष राशि के लिए शुभ होगा. सकारात्मकता बनी रहेगी. आय में वृद्धि होगी. आत्मविश्वास बना रहेगा.  किसी मित्र के आगमन से परिवार में ख़ुशी होगी. वस्त्र आदि उपहार में मिलने के योग बनें हैं. माता का प्यार मिलेगा. वाहन सुख में वृद्धि के योग बन रहे हैं.


कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. नौकरी के लिए परीक्षा एवं साक्षात्कारादि कार्यों में सफलता मिलेगी. पुराने मित्रों के मिलने के योग हैं. शासन सत्ता से लाभ होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. व्यय बढ़ेंगे.


सिंह राशि: नए भवन सुख की प्राप्ति हो सकती है. घर परिवार और दांपत्य जीवनमें में सुख-शान्ति रहेगी परंतु पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ेगी. किसी बुजुर्ग से धन की प्राप्ति के योग बने है. अति उत्साह से बचना होगा. भाग-दौड़ अधिक रहेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है.


कन्या राशि: वक्री बुध के प्रभाव से आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे. नौकरी में तरक्की मिलेगी. मान –सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. मेहनत अधिक करना पड़ेगा. क्रोध पर नियन्त्रण रखें. माता-पिता से आर्थिक सहयोग मिलेगा. बातचीत में संयत रहें. मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव हो सकता है.    


मकर राशि: बिजनेस के लिए की गई विदेश यात्रा लाभप्रद रहेगी. परिवार एवं मित्रों का सहयोग मिलेगा. आत्मविश्वास के साथ-साथ  मन में नकारात्मकता का प्रभाव रहेगा. कोई सुखद समाचार मिल सकता है. किसी प्रॉपर्टी या भवन से आय के स्रोत से वृद्धि होगी. कोई सुखद समाचार मिलेगा.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.