Budh Vakri 2022: ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहते हैं. पंचांग के मुताबिक बुध ग्रह 10 सितंबर से कन्या राशि में उल्टी चाल से संचरण कर रहें हैं. बुध 10 सितंबर को सुबह 09 बजकर 07 मिनट पर कन्या राशि में वक्री हुए हैं और ये 23 दिनों तक यानी 2 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 36 मिनट तक यहां इसी स्थिति में संचरण करेंगे. ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, चतुरता, संवाद और संचार का कारक ग्रह माना जाता है. वक्री बुध कन्या राशि में रहते हुए इन राशियों को विशेष फायदा पहुंचाएंगे. बुध के कन्या राशि में वक्री होने पर कई राशि के जातकों को व्यापार में लाभ और सफलताएं मिलेगी.


बुध वक्री से इन राशियों को होगा फायदा


मिथुन राशि:   कन्या राशि में बुध के वक्री होने से मिथुन राशि वालों को कई शुभ लाभ प्राप्त होंगे. काफी दिनों से चला आ रहा वाद –विवाद का फैसला आपके पक्ष में हो जाएगा. इस दौरान आपको पिता की संपत्ति से भी लाभ मिलने के प्रबल योग बनें हुए हैं. आपके मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, यश और कीर्ति में वृद्धि हो सकती है.


कन्या राशि: बुध ग्रह आपकी ही राशि में वक्री हुए हैं. ऐसे में आपको व्यापार में अपार सफलता मिलने की संभावना है. इस दौरान व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने के योग हैं. बुध के सकारात्मक प्रभाव के कारण आपके मान-सम्मान और सामजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.


वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को बुध के शुभ प्रभाव से नौकरी में तरक्की होने के योग बनें हैं. तरक्की होने से आपकी प्रतिष्ठा में चार-चाँद लग जाएगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. अपने पर किसी प्रकार का तनाव न होने दें.


धनु राशि: वक्री बुध के शुभ प्रभाव से आपके व्यापार में वृद्धि होगी. बिजनेस में मुनाफा बढ़ेगा और व्यापार का भी विस्तार हो सकता है.  


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.