Budh Grah Godhar 2022, Mercury Transit Effect: ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह बुध 17 जुलाई को 12:10 AM पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश कर जायेंगे और वे यहां पर 31 जुलाई की मध्यरात्रि तक विराजमान रहेंगे. उसके बाद सिंह राशि में गोचर करेंगे. इनके कर्क राशि में गोचर से इन 3 राशियों पर सकारात्मक असर पडेगा. बुध इनके जीवन में हरियाली ला देंगे. इन्हें हर कार्यों में सफलता मिलेगी.
मिथुन राशि: बुध गोचर इस राशि के दूसरे भाव में गोचर करेंगे. मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध है. इस लिए इनके सारे काम बहुत ही आसानी से पूरे होते रहेंगे. इस दौरान इन्हें आकस्मिक धन का लाभ होगा. व्यापार में अपार सफलता मिलने के योग बने हुए है. संभव है कि व्यापार में लंबी डील हो सकती है. लंबे समय से फंसा हुआ पैसा, धन वापस मिलेगा. भाई बहन का पूरा सहयोग मिलेगा. इनके बीच का विवाद समाप्त हो जाएगा. बुध गोचर के दौरान वाणी और मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े लोग जैसे- वकील, मार्केटिंग के वर्कर और शिक्षक आदि के लिए ये समय अच्छा साबित होगा.
कन्या राशि: बुध ग्रह का गोचर इस राशि में 11वें स्थान पर हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इस भाव को आय और लाभ का स्थान माना जाता है. इस राशि के जातकों के ज्ञान और बुद्धि में बढ़ोत्तरी होगी. आय के स्रोत बढ़ेगा. इस राशि के भी स्वामी बुध ही है. ऐसे में इन्हें आकस्मिक धन का लाभ हो सकता है. व्यापर और करियर में आशातीत सफलता मिलेगी.
तुला राशि: बुध का यह गोचर तुला राशि के दशम भाव में होगा. यह भाव व्यपार और नौकरी का होता है. इसलिए इस दौरान इन जातकों को नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. व्यापार में कोई डील हो सकती है. नौकरी कर रहे लोगों की तरक्की हो सकती है. कार्यक्षेत्र पर प्रशंसा मिलेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.