Budh Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध को बेहद शुभ ग्रह माना जाता है. बुध बुद्धि,धन,व्यापार,संवाद, वाणी और करियर के कारक हैं. बुध 10 मई 2024 की शाम 06 बजकर 39 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे. बुध के इस गोचर से कुछ राशियों की तरक्की में रुकावट आ सकती है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


वृषभ राशि (Taurus)


वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं. यह अब आपके बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. बुध का मेष राशि में गोचर सफलता और प्रगति की दृष्टि से अच्छा नहीं रहने वाला है. 


मेष राशि में बुध के प्रवेश से आपको करियर में कई बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. आपकी तरक्की में कई तरह की रुकावटें आ सकती है. आपको धन का भी भारी नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य के लिए भी बुध का यह गोचर आपके लिए सही नहीं रहने वाला है.


कर्क राशि (Cancer)


कर्क राशि के जातकों के लिए बुध आपके तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं. यह आपके दसवें भाव में गोचर करेंगे. कर्क राशि के लोगों के करियर में कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो आपके अच्छे नहीं रहने वाले हैं.


बुध गोचर के दौरान आपको किसी भी तरह के बड़े फैसले लेने से बचने की सलाह दी जाती है. आपको अपनी नौकरी में बदलाव करना पड़ सकता है. व्यापार में भी आपको मनचाहा लाभ नहीं मिलेगा. पार्टनर साथ रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है.


कन्या राशि (Virgo)


कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर कुछ खास नहीं रहने वाला है. यह गोचर आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. करियर में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है. आप पैरों में दर्द की समस्या से परेशान हो सकते हैं.


नौकरी में बदलाव करने के लिए यह समय आपके लिए अच्छा नहीं है. आप पर जिम्मेदारियों का बोझ काफी बढ़ सकता है. आप आर्थिक समस्या से परेशान रहेंगे और इसे दूर करने के लिए आप उधार लेने के बारे में भी सोच-विचार कर सकते हैं. रिश्तों में धैर्य रखने की सलाह दी जाती है.


ये भी पढ़ें


मई में इन राशियों के पदोन्नति के योग, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, करियर में होगी तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.