Mercury Transit 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध बुद्धि, ज्ञान, बेहतर तर्क क्षमता और अच्छे संचार कौशल के कारक हैं. बुध 28 दिसंबर को वक्री चाल चलते हुए वृश्चिक राशि में आए थे. बुध 02 जनवरी 2024 मार्गी आ गए. अब वो 07 जनवरी 2024 को राशि में परिवर्तन करते हुए धनु राशि में गोचर करेंगे. 


बुध का ये गोचर 7 जनवरी को रात 10 बजकर 04 मिनट पर होगा. इस राशि में बुध 1 फरवरी तक रहेंगे. बुध के इस गोचर से धनु राशि में बुधादित्‍य राजयोग बनेगा. यह शुभ योग कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ परिणाम लेकर आएगा. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


मेष राशि (Aries)



बुधादित्य राजयोग मेष राशि के लोगों को खूब लाभ देगा. इस योग के शुभ प्रभाव से आपको मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होगी. आप करियर में आगे बढ़ेंगे और अपने लक्ष्य को हासिल करने का पूरा प्रयास करेंगे. इस राशि के लोग नौकरी या व्यापार में हैं उनकी कमाई बढ़ेगी. मेष राशि के लोगों को इस शुभ योग के बेहद सकारात्‍मक फल मिलेंगे. आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. किसी नए काम की शुरुआत करेंगे.


मिथुन राशि (Gemini)


मिथुन राशि के लोगों के लिए बुधादित्‍य राजयोग बहुत अच्छा रहने वाला है. इसके शुभ प्रभाव से आपको धन लाभ मिलेगा. व्यापार में कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं. रिश्तें में मजबूती आएगी. इन राशि के लोगों का पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा. आपको करियर में विशेष सफलता मिलेगी. इस राशि के लोगों के घर में खुशियों का आगमन होगा. बुधादित्‍य राजयोग मिथुन राशि के लोगों को सुखी जीवन और ऐश्वर्य की प्राप्ति कराएगा.


कन्या राशि (Virgo)


कन्‍या राशि वालों के लिए बुध राशि स्‍वामी हैं. बुधादित्य योग कन्या राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ साबित होने वाला है.आपको मकान, जमीन और प्रापर्टी में निवेश करने का अच्छा मौका मिलेगा. ऑफिस में इस राशि के लोगों को कुछ ही दिनों में कोई बड़ा पद हासिल हो सकता है. आपको धन कमाने के कई नए मौके मिलेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत स्थिति में रहेगी. जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी. 


धनु राशि (Sagittarius)


बुध का गोचर आपकी ही राशि में होने वाला है. ऐसे में इससे बनने वाला बुधादित्‍य राजयोग आपको बेहद सकारात्मक परिणाम देने वाला है. आपकी कमाई बढ़ेगी. यह गोचर आपके प्रेम सुख को बढ़ाएगा. करियर के मामले में आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आपकी राशि के लोगों को अचानक से धन की प्राप्ति होगी. लंबे समय आपके रुक हुए कई कार्य पूरे होने की संभावना है. करियर में मनचाही सफलता हासिल करेंगे.


ये भी पढ़ें


साल 2024 में कब वक्री होंगे शनि? जानें शनि दोष दूर करने के आसान उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.