Devguru Brihaspati in Meen Rashi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रहों और नक्षत्रों का समय-समय पर स्थान परिवर्तन होता रहता है. इनके परिवर्तन से पूरी धरती और ब्रह्मांड प्रभावित होता है. साथ ही इसका प्रभाव सभी राशियों पर भी पड़ता है. हालांकि इसका प्रभाव अलग-अलग राशियों पर भिन्न –भिन्न प्रकार से पड़ता है. ज्योतिष के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति 13 अप्रैल 2022 को स्वराशि मीन में प्रवेश कर चुके हैं और ये यहां पर  22 अप्रैल 2023 तक विराजमान रहेंगे. देवगुरु बृहस्पति अपनी राशि बदलने में 1 साल का समय लेते हैं.


ज्योतिष में इन्हें ज्ञान, शिक्षा, संतान, वैवाहिक सुख, दान-पुण्य और वृद्धि का कारक ग्रह माना जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में देवगुरु बृहस्पति मजबूत स्थिति में होते हैं. उसे जीवन में सारे सुख प्राप्त होते हैं. देवगुरु बृहस्पति के स्वराशि मीन में 22 अप्रैल 2023 तक विराजमान होने से इन चार राशि वालों को बंपर फायदा होगा.


मेष राशि: मेष राशि के जातकों की नौकरी में पद या प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. बृहस्पति का यह गोचर आपको किसी कानूनी अदालती मामले में न उलझाने की सलाह देता है. संपत्ति या भूमि से शेष लाभ के योग बने हैं. विदेशी या धार्मिक कार्यों से लाभ होगा. 


वृषभ राशि: इस राशि वालों के लिए यह समय आर्थिक रूप से अच्छा रहेगा. उनके लाभ में वृद्धि होगी. आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है. किसी भी सट्टे या लाटरी के चक्कर में नहीं रहना चाहिए. 


सिंह राशि : आप के धन और पारिवारिक संपत्ति में वृद्धि होगी. इस दौरान अचानक कोई उत्तराधिकार मिल सकता है. आपको अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करना होगा.


कुंभ राशि: इनके लिए यह समय आर्थिक रूप से उत्तम होगा. संचित धन में अप्रत्याशित वृद्धि होगी. धन का आगमन होगा.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.