नई दिल्लीः आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 19 दिसंबर (बुधवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. कुछ नया करने की सोच सकते हैं. वाणी पर कंट्रोल कर सकते हैं. दोस्तों को नाराज न करें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को कैसे शुभ बनाएं. आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ? -आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. -जनवरी, फरवरी, मई, जुलाई और नवंबर अच्छे महीने हैं. -नया करने की सोचें. -वाणी पर कंट्रोल रखें. -दोस्तों को नराज ना करें. -छोटे भाई-बहनों को अपने हाथ से बनाकर खिलाएं. -किन्नर से एक सिक्का लेकर पास रख लें.