आज का राशिफल: आज आपका जन्मदिन है तो आपको भी ये जानने की उत्सुकता होगी कि आपका आने वाला साल कैसा रहेगा. अगर आप जानना चाहते हैं कि आने वाले साल में आपके जीवन में क्या उतार-चढ़ाव आएंगे तो गुरूजी पवन सिन्हा शांत करेंगे आपकी सभी जिज्ञासाएं. चलिए जानते हैं आज जन्मदिन वालों का आने वाला साल कैसा रहेगा.


आने वाला साल-
आने वाले 12 महीने आपको बहुत सावधानी से चलना होगा. ये साल आपके लिए परेशानियों से भरा है. इस साल आपके शुरु किए गए कार्य, नए जोड़े गए रिश्ते या नए घर में प्रवेश करने के बाद परेशानियां मिल सकती है. ऐसे में आप इन 12 महीनों में जीवन में कुछ बड़े काम ना करें ना ही कुछ बड़े परिवर्तन वाले फैसले इस साल में लें.


ये काम बिल्कुल ना करें-
आने वाला साल आपके लिए खास नहीं है ऐसे में कहीं भी निवेश करने से बचें. साथ ही नया बिजनेस भी शुरू ना करें. आप किसी नए रिश्ते में बंधने जा रहे हैं तो उससे भी बचें.


ये चीजें देंगी लाभ-
आने वाले 12 महीनों में अच्छा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान सीखी गई चीजों का आगे जाकर लाभ मिलेगा. सीखी गई चीजें भाग्योदय में मदद करेंगी.


ये महीने हैं अच्छे-
अगर किन्हीं वजहों से आने वाले साल में बड़े फैसले लेने हैं तो नवंबर, जनवरी और फरवरी महीने इसके लिए अच्छे होंगे. ये महीने आपके लिए शुभ हैं. इन महीनों मे किए गए कार्यों के अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.


करें ये काम-
जीवन में कितनी भी कठिनाईयां आ जाएं, आप धैर्य बनाए रखें. जो प्रार्थना या पूजा-पाठ करते हैं वो करते रहें. जीवन से निराश ना हो. रोजाना शिवजी का अभिषेक जरूर करें. बृहस्पतिवार के दिन बुजुर्ग या विद्वान को मीठा जरूर खिलाएं. इससे आपकी कठिनाईयां कम होंगीं.


ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.