नई दिल्लीः हर किसी की राशि में समय के साथ उतार-चढ़ाव आता है. किसी की राशि कई महीनों तक बहुत अच्छी रहती है तो किसी पर दशा चढ़ी रहती है. लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं आपकी सभी चिंताओं को दूर करेंगे गुरूजी पवन सिन्हा. जी हां, आज गुरूजी बताएंगे 20 मार्च को जन्म लेने वाले लोगों का आने वाला साल कैसा रहेगा. अगर आपका भी है आज जन्मदिन तो जानिए, उन उपायों को जो आपके आने वाले साल को बेहतर बना सकते हैं.


कैसा है आने वाला साल-
आपके आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. लेकिन आपको बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है. आपकी मेहनत के चलते आपको आगे बढ़ने के भी अवसर मिलेंगे.


कौन से महीने हैं अच्छे-
अगर आप जीवन में किसी नए काम की या रिश्ते की शुरुआत करना चाह रहे हैं तो मई, जुलाई,अगस्त, जुलाई, सितंबर, नवंबर, फरवरी और मार्च अच्छे महीने साबित हो सकते हैं. इन महीनों में आपके बिगड़ते काम बनने की भी संभावना है. इतना ही नहीं, इन महीनों में की गई मेहनत के परिणाम आपको अच्छे मिलेंगे.


जीवन में होंगे ये बदलाव-
आने वाले साल में आपके ट्रांसफर की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं या फिर घर बदलने के योग हैं.


करें ये काम-
आप अपना और परिवार के लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. रोजाना ऊं रूद्राय नम: का जाप करें इससे आपको लाभ होगा. माता-पिता, बड़े भाई-बहनों को प्रणाम करें. उनका आशीर्वाद आपके जीवन को बेहतर बनाएगा.


ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.