नई दिल्लीः आज 19 मार्च है. अगर आपका भी आज जन्मदिन हैं और आप चाहते हैं कि आपके जीवन में खुशियां भर जाएं तो गुरूजी से जानिए, कैसे आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं. आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि आज जन्मदिन वालों का आने वाला साल कैसा रहेगा. साथ ही गुरूजी बताएंगे आपकी सेहत के बारे में भी. चलिए जानते हैं आपके आने वाले साल में होने वाले उतार-चढावों के बारे में.


आने वाले 12 महीने-
आने वाले 12 महीने आपके लिए बहुत भाग्यशाली हैं. इन 12 महीनों में आपको खूब उपलब्धि मिलेगी. इतना ही नहीं, आप सालभर में खूब तरक्की करेंगे लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप मेहनत करना छोड़ दें. आपकी तरक्की के पीछे आपकी मेहनत भी छिपी है. आपका आने वाला साल बहुत अच्छा है आपको आगे बढ़ने के भी खूब मौके मिलेंगे.


रिश्तों के मामले में-
आपको आने वाले साल में नया घर, नए रिश्ते, नई पढ़ाई, नए स्कूल-कॉलेज जाने की संभावना बढ़ सकती है. बेशक आपके जीवन में बहुत बड़े बदलाव होंगे लेकिन रिश्तों के लिहाज से आप परेशान होंगे. ऐसे में आप दिल से नहीं दिमाग से काम ले. अच्छे लोगों के साथ रहें और अच्छे लोगों से सलाह जरूर लें.


स्वास्थ्य-
आने वाला साल आपके स्वास्थ्य की नजर से बहुत अच्छा नहीं है. यदि आपको किडनी, फेफड़ों, ठंड या कफ है तो आपको खास ख्याल रखने की जरूरत है. आपकी थोड़ी सी सावधानी आपकी सेहत को अधिक नुकसान पहुंचाने से बचा सकती है.


ये महीने हैं भाग्यशाली-
अगर आप जीवन में कुछ भी नया करने की सोच रहे हैं तो अप्रैल, जून, जुलाई, अगस्त, नवंबर, जनवरी और फरवरी आपके लिए अच्छे महीने है. इन महीनों में आप शुभ कार्य कर सकते हैं.


करें ये काम-
अपने जीवन के उतार-चढावों को कम करने के लिए बडों का आशीर्वाद लें. घर के बुजुर्गों को रोजाना प्रणाम करें. घर के बड़ों को अपने हाथ से जल के साथ मिश्री दें. इसके अलावा तुलसी का पत्ता जीभ के नीचे रखकर 'ऊं' का जाप करें. गरीब महिलाओं को आटा दान दें. इन सभी कामों को करने से आपका जीवन बेहतर होगा.


ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.