नई दिल्लीः आज 16 मार्च है. अगर आपका जन्म भी आज ही के दिन हुआ है तो आपके मन में बहुत से सवाल होंगे? आप सोच रहे होंगे आपका आने वाला साल कैसा होगा? आने वाले साल में आपके जीवन में क्या उतार-चढ़ाव आएंगे? ऐसे बहुत से सवाल अक्सर लोगों के मन में कौंधते हैं. लेकिन आप चिंता मत कीजिए आज हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे. जी हां, गुरूजी पवन सिन्हा आज आपको बताएंगे आपका आने वाला साल कैसा रहेगा. चलिए जानें, आज के दिन जन्म लेने वाले लोगों के लिए ये साल कितनी खुशियां लेकर आ रहा है.


आने वाले12 महीने-
गुरूजी पवन सिन्हा के मुताबिक, आने वाला 12 महीने आपके लिए बहुत ही अच्छे है. यानि आप सालभर खुशियां बटोरेंगे. गुरूजी सलाह देते हुए बताते हैं कि अगर आप ईमानदारी से पूरे साल मेहनत करेंगे तो यकीनन आपको इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा.

आपका स्वास्थ्य-
बेशक आपका आने वाला साल बहुत अच्छा होने वाला है लेकिन सेहत की नजर से देखें तो इस साल आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. खासतौर पर लीवर और फेफडों संबंधी समस्याएं बढ़ सकती है. ऐसे में सेहत ठीक रखने के लिए गुरूजी सलाह देते हैं कि आप अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. लीवर और फेफड़ों का खास ख्याल रखें. समय-समय पर जांच करवाते रहें. ऐसा करने से आपकी स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों का हल निकल जाएगा.

ये महीने हैं भाग्याशाली-
16 मार्च को जन्म लेने वाले लोगों के लिए मार्च, जून, जुलाई दिसंबर और अगले साल जनवरी अच्छे महीने हैं. अगर आप कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं.

करें ये काम-
जीवन को खुशहाल और बेहतर बनाने के लिए बड़ों का हमेशा आशीर्वाद लेते रहें. इसके लिए घर के बुजुर्गों को रोजाना क्रॉस हैंड प्रणाम करें.

ये चीजें करें दान-
जीवन की कठिनाइयों को दूर करने के लिए दूध या दूध से बनी मिठाई आज के दिन जरूर दान करें.

ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.