जन्मदिन राशिफल, 29 अक्टूबर: आज है जन्मदिन तो प्रमोशन और गाड़ी से जुड़े काम बेहतर होंगे
एबीपी न्यूज़ | 29 Oct 2019 06:28 AM (IST)
आज है आपका जन्मदिन है तो रिश्ता, घर बनने, प्रमोशन, गाड़ी से जुड़े काम बेहतर होंगे. इसके अलावा जानें कैसे अपने जन्मदिन को बनाएं शुभ.
राशिफल: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 29 अक्टूबर मंगलवार को आपका जन्मदिन है तो दूध या दूध से बनी चीजों का दान करें. जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ ? -आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. -जमकर मेहनत करने से लाभ होगा. -रिश्ता, घर बनने, प्रमोशन, गाड़ी से जुड़े काम बेहतर होंगे. -रिश्तों को लेकर परेशानी हो सकती है. -पुराना रोग परेशान कर सकता है. -अप्रैल के बाद यात्रा हो सकती है. -बड़ी बहन या बहन समान स्त्री से चांदी की चेन धारण करें. -परेशानी में होने पर शुक्रवार को खिचड़ी का दान करें.