नई दिल्ली: आज का राशिफल में गुरुजी पवन सिन्हा बता रहे हैं क्या हैं आम के फायदे. कैसे यह कमजोर बच्चों को फायदा पहुंचाता है. कैसे यह किस्मत के ताले को खोल सकता है, आपको हार कर भी कैसे जिता सकता है? आम का पत्ता राहु और चंद्रमा के दोषों को दूर भगाने में मदद करता है. विशेष काम को निकलने से पहले आम के पेड़ की जड़ का छोटा सा टुकड़ा जेब में रखने से फायदा होता है.

आम के पत्ते पर राम नाम लिखकर रामजी या हनुमानजी के पास रखने पर कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. आम के 5 पेड़ लगाने वालों की 14 पीढ़ियां तर जाती हैं. घर में आम का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. घर में आम का पेड़ लगाने से घर के लोग भावनात्मक रूप से कमजोर होते हैं और आपसी संघर्ष बढ़ाता है. यदि चंद्रमा किसी भी रूप में शनि या राहु से प्रभावित होकर भाग्य को कमजोर कर रहा हो तो आम की जड़ में काले तिल और दूध अर्पित करें.

आम भारत का राष्ट्रीय फल है शतपथ ब्राह्मण और अमरकोश में आम का उल्लेख मिलता है. पका आम रासायनिक तत्वों से भरा होता है. आम का गुदा एक कप दूध में पिलाने से बच्चा मजबूत होता है. आम में विटामिन ए,बी, सी और डी ,प्रोटीन वसा कैल्शियम, फॉस्फोरस, सोडियम ,पोटैशियम कॉपर,गंधक, मैग्निशियम और क्लोरीन होते हैं. आंखों में जलन होने पर कच्चे आम के गुदे को पीसकर रात को सोते समय साफ कपड़े में बांधकर आंखों पर रखने से लाभ होता है. आम कब्ज में लाभकारी है. कच्चे आम को पानी में उबालकर पानी,शक्कर और नमक के साथ मिलाकर सेवन करने पर लू में आराम मिलता है. आम की गुठली को पानी में पीसकर नाभि पर लेप लगाने से पेट दर्द में आराम मिलता है. आम में पीले रंग का कैरोटीन हमारे शरीर में विटामिन 'ए' बनाता है.