Baba Vanga Prediction in Hindi: बुल्गारियाई नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा अपनी भविष्यवाणियों के लिए दुनियाभर में एक चर्चित नाम हैं. उनकी ज्यादातर भविष्यवाणी सच साबित हुई है, इस वजह से लोग आज भी उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों पर भरोसा करते हैं.

बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन होने के साथ-साथ अमेरिका में 9/11 आतंकी हमला और राजकुमारी डायना की मौत की सटीक भविष्यवाणियां की थी, जो बाद के वर्षों में सच साबित हुई.

बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में हुआ था, जिसके 86 साल बाद उन्होंने 1996 में दुनिया को अलविदा कह दिया. अपनी मौत से पहले उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणियां की थी, जिसमें दुनिया का अंत भी शामिल है. बाबा वेंगा ने मरने से पहले दुनियाभर में भारी तबाही और प्राकृतिक आपदा की बात कही थी, जो सच होते दिखाई दे रही है.

आर्थिक संकट का अंदेशाबाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक दुनिया के लिए आने वाला समय काफी कठिनाइयों से भरा रहने वाला है. इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर आर्थिक संकट गहरा सकता है.

उनके मुताबिक साल 2025 में एक बड़ा आर्थिक संकट आ सकता है, जो कई देशों की आर्थिक स्थिति को खराब कर सकता है. उनकी इस भविष्यवाणी को लेकर लोगों में डर का माहौल है.

प्राकृतिक आपदा की चेतावनीबाबा वेंगा की प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणियों को लेकर भी लोगों में दहशत का माहौल है. वर्तमान समय में दुनिया के कई हिस्सों में बाढ़ और बारिश ने तबाही मचा रखी है.

बात करें भारत की तो इस समय देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक भारी बारिश का आलम देखने को मिल रहा है.

पहाड़ी राज्यों में बाढ़ बनी मुसीबतबात करें पहाड़ी राज्यों की तो, बादल फटने से स्थिति काफी गंभीर हो चुकी है. दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणियों में साल 2025 को प्राकृतिक आपदाओं से भरा हुआ साल करार दिया था. इसके साथ ही उन्होंने ज्वालामुखी फटने की चेतावनी भी दी थी.

बता दें कि इस साल मार्च के महीने में म्यांमार में बेहद ही विनाशकारी भूंकप आया था, जिसमें 5 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई. इन घटनाओं के बाद लोगों को बाबा वेंगा की दूसरी भविष्यवाणियों के भी सच होने का डर है.

अपनी भविष्यवाणियों में उन्होंने साल 2025 में प्राकृतिक आपदाएं, यूरोप में युद्ध की स्थिति और विश्व स्तर पर आर्थिक संकट गहराने की बात कही थी.

बाबा वेंगा ने साल 2025 में तीसरे विश्व युद्ध होने की भी बात कही थी. साल 2025 से लेकर 5079 तक बाबा वेंगा ने कौन-कौन सी भविष्यवाणियां की था, आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Baba Vanga की 2025-5079 तक की चौंकाने वाली भविष्यवाणियां! क्या सच होगा दुनिया का अंत?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.