Lucky Zodiac: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों का विशेष महत्व माना गया है. इनकी स्थिति में परिवर्तन से कई शुभ-अशुभ योग बनते हैं. आज 26 सितंबर के दिन चंद्रमा मकर से कुंभ राशि में संचार कर रहे हैं. इसके साथ ही आज द्विपुष्कर योग, रवि योग और धनिष्ठा नक्षत्र का शुभ संयोग भी बन रहा है. इन शुभ योग और नक्षत्र का बनना कुछ राशियों के लिए बहुत लाभदायक माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन शुभ योग में किए गए शुभ कार्य का दोगुना फल मिलता है. आइए जानते हैं कि किन राशियों को इसका विशेष लाभ मिलने वाला है.


मेष राशि (Aries) 


मेष राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत शुभ फलदायी रहने वाला है. इस राशि के जातकों को अच्छा लाभ होगा. आपके आय के स्त्रोत में वृद्धि भी होगी. सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को शुभ परिणाम मिलेंगे. घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. घर में खुशहाली आने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. इस राशि के जो लोग बिजनेस से जुड़े हैं उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा. नया बिजनस भी शुरू कर सकते हैं. आपका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.



सिंह राशि (Leo)


सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन लाभदायी रहने वाला है. आपको भाग्य का साथ मिलेगा जिससे धन वृद्धि के योग बनेंगे. आपके सारे काम धीरे-धीरे पूरे होते जाएंगे. छात्रों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. आपको हर क्षेत्र में शानदार परिणाम प्राप्त होंगे. आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और आत्मविश्वास मजबूत होगा. दोस्तों के साथ आपका समय अच्छा गुजरेगा. व्यवसाय में सफलता देखकर आपका मन प्रसन्न होगा. पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी.


तुला राशि (Libra)


तुला राशि वालों के लिए 26 सितंबर का दिन बहुत अच्छा रहेगा. कारोबार में अच्छी वृद्धि होगी. आपके धन लाभ के संयोग बनने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जो लोग लंबे समय से रोजगार की तलाश में थे उन्हें कोई खुशखबरी मिल सकती है. किसी तीर्थ स्थल पर जाने की योजना बना सकते हैं. आपकी संपत्ति खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है. शत्रुओं और बाधाओं से आपको मुक्ति मिलेगी.


कुंभ राशि (Aquarius)


कुंभ राशि वालों के लिए आज 26 सितंबर का दिन बहुत शुभ रहेगा. आपको रोजगार और व्यवसाय में किए जा रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी. आपको आपकी कड़ी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. अगर आप किसी कानूनी मामले में फंस हुए हैं तो आपकी स्थिति में सुधार आएगा. भाई-बहनों के साथ भी आपके संबंध मजबूत होंगे. इस राशि के लोगों को प्रेम में सफलता मिलेगी जिससे आप बहुत प्रसन्न रहेंगे. बहुत दिनों से आपका कोई अटका हुआ कार्य पूरा होगा. पारिवारिक सदस्यों में प्रेम बना रहेगा.


ये भी पढ़ें


शनिवार को गलती से भी नहीं खरीदनी चाहिए यें चीजें, शनि देव होते हैं क्रोधित


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.