नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 27 अगस्त को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. भावुक होने पर नुकसान होगा. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं. जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ ?

-आने वाले 12 महीने अच्छे हैं

-रुके काम आगे बढ़ेंगे

-रिश्ते जोड़ने में नुकसान हो सकता है

-भावुक होने पर नुकसान होगा

-खून, दिल, पेट और सांस से जुड़ी परेशानी होेने पर विशेष ध्यान रखें

-दोस्तों का सहयोग मुश्किल से मिलेगा

-हर पूर्णमासी के दिन खीर बांटें

-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें