Mercury Transit in August 2021: सिंह राशि वाले के लिए आने वाले 17 दिन विशेष हैं. बुध का गोचर अब सिंह राशि में होने जा रहा है. बुध का राशि परिवर्तन मेष से लेकर मीन राशि तक को प्रभावित करेगा. लेकिन सबसे अधिक प्रभाव सिंह राशि पर ही देखने को मिलेगा क्योंकि सिंह राशि में बुध का प्रवेश हो रहा है.
बुध का स्वभावबुध ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में विशेष दर्जा प्राप्त है. बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. बुध व्यापार के कारक है. इसके साथ ही संचार यानी कम्युनिकेशन, वाणी, तर्क शास्त्र, कानून, बाजार, शेयर बाजार, दवा, लेखन, वाणिज्य आदि का कारक माना गया है. इसके साथ बुध ग्रह को व्यापारियों का स्वामी और रक्षक भी कहा गया है. बुध ग्रह के हाथों में कृपाण, फरसा और ढाल है. इनकी सावारी पंखों वाला सिंह है.
सावन सोमवार में बुध का राशि परिवर्तनसिंह राशि में बुध का राशि परिवर्तन पंचांग के अनुसार 09 अगस्त 2021 को होने जा रहा है. इस दिन सावन का तीसरा सोमवार है. सावन मास में सोवमार के दिन का विशेष महत्व बताया गया है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. बुध ग्रह की अशुभता भगवान शिव की पूजा से भी दूर होती है.
बुध राशि परिवर्तन का समयज्योतिष गणना के मुताबिक बुध का राशि परिवर्तन 09 अगस्त 2021 सोमवार को रात्रि 01 बजकर 23 मिनट पर होगा. बुध का गोचर सिंह राशि में 26 अगस्त 2021 तक रहेगा. बुध सिंह राशि के बाद कन्या राशि में गोचर करेंगे.
सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- बुध का राशि परिवर्तन शिक्षा, जॉब, करियर और बिजनेस के मामले में शुभ फल प्रदान करेगा. वाणी के प्रभाव में भी वृद्धि होगी. निवेश के लिए उत्तम समय है. इस दौरान सिंह राशि वाले भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं. धन के मामले में बुध का यह गोचर आपके लिए लाभकारी है, इस गोचर काल में सेहत का विशेष ध्यान रखें. सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें.
यह भी पढ़ें:Diwali 2021: दिवाली कब की है? इस बार लक्ष्मी पूजन पर बन रहा है विशेष योग
Chanakya Niti: धन के मामले में इन बातों को कभी न भूलें, नहीं रहेगा कभी धन का संकट
Weekly Horoscope 09-15 August 2021: मेष-मिथुन राशि वाले न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल
Sawan 2021: कब समाप्त हो रहा है सावन का महीना, जानें तिथि और आखिरी सावन सोमवार