Atichari Yog 2025: अतिचाकरी योग, जानते हैं सबसे पहले क्या होता है अतिचारी योग इस योग का निर्माण कब और कैसे होता है. अतिचारी योग का निर्माण तब होता है जब कोई ग्रह सामान्य से तेज गति से चलता है, और एक राशि से दूसरी राशि में  जल्दी-जल्दी प्रवेश करता है. 14 मई 2025 को गुरु की चाल में परिवर्तन होने वाला है. गुरु साल 2025 मई से 2032 तक अतिचारी गति से चलेंगे. गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन 12-13 महीने के अंतराल में होता है.

गुरु देव बृहस्पति जल्द ही अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. गुरु ग्रह 14 मई 2025 को अपना राशि परिवर्तन करेंगे.  गुरु वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद गुरु का अगला राशि परिवर्तन 18 अक्टूबर को कर्क राशि में होगा. इसके बाद गुरु 11 नवंबर को व्रकी अवस्था में आ जाएंगे. साल 2026 में गुरु फिर अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे और कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद साल 2026 में अगला गोचर अक्टूबर माह में होगा और सिंह राशि में गुरु प्रवेश करेंगे. इसी प्रकार गुरु की अतिचारी चाल 2032 तक रहेगी और गुरु तेजी से राशि परिवर्तन करेंगे. अतिचारी योग का प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा.

गुरु किन राशियों को बनाएगा सुपरपॉवर?

कर्क राशि (Cancer)-कर्क राशि वालों की हेल्थ अच्छी रहेगी. काम पर अच्छी तरह से फोकस कर पाएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होगी और आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे. नई जिम्मेदारियां  मिल सकती हैं.

कन्या राशि (Virgo)-कन्या राशि वालों के लिए अतिचारी योग शुभ साबित होगा. इस दौरान आपका विदेश आना जाना लगा रहेगा. बिजनेस में सफलता हाथ लगेगी. करियर में उन्नति के योग बनेंगे. धर्म की ओक आपका झुकाव रहेगा.

मकर राशि (Capricorn)-मकर राशि वालों के लिए गुरु के अतिचारी होने से  पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. यह आपके लिए शुभ संकेत लेकर आएंगे. फैमली में खुशियों का आगमन होगा. फैमली में सेहत जो लंबे समय से खराब चल रही थी वो ठीक होगी.

मीन राशि (Pisces)-मीन राशि वालों के लिए गुरु के अतिचारी योग के होने से लाभ मिलेगा. बिजनेस में सफलता हाथ लगेगी, करियर में ग्रोथ संभव है. कड़ी मेहनत से कई कामों में सफलता मिलेगी. 

Shani Dev: इन 3 राशियों पर है शनि की तीसरी नजर, जो जीवन तक तबाह कर सकती है!

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.