Astrology, Gemstones : रत्न का किस्मत से गहरा नाता है. शास्त्रों में रत्नों के प्रयोग से भाग्य को चमकाया जा सकता है. आदि काल से ही मनुष्य रत्नों का प्रयोग करता आया है. ये सौंदर्य को तो निखराता ही है साथ-साथ भाग्य की भी वृद्धि करता है. विज्ञान भी रत्न के महत्व को मानता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्न धारण करने से ग्रहों की शुभता को बढ़ाया जा सकता है वहीं ग्रहों की अशुभता को भी दूर किया जा सकता है. किस राशि के लिए कौन सा रत्न उत्तम है, आइए जानते हैं.


माणिक्य (Ruby)- इसे अंग्रेजी में रूबी कहते हैं. ये हल्का लाल या गुलाबी रंग का होता है. माणिक्य ग्रहों के राजा सूर्य का रत्न होने के कारण नवरत्नों का राजा है. माणिक्य सिंह राशि में जन्मे लोगों का राशि रत्न है. बृहत्संहिता के अनुसार माणिक्य को धारण करने वालों को विष भय और रोग नहीं सताता है. माणिक्य के प्रभाव से धारक के शत्रुओं का नाश करता है. यह रत्न प्लेग की बीमारी से भी रक्षा करता है.


सिंह, धनु सहित इन राशियों के लिए है लकी
माणिक्य रत्न सिंह लग्न या सिंह राशि, धनु लग्न या धनु राशि, वृश्चिक लग्न या वृश्चिक राशि एवं मेष लग्न या मेष राशि वालों के लिए शुभ होता है. इस रत्न को रविवार के दिन अनामिका उंगली में सोना या तांबा में बनवाकर पहनना चाहिए. किसी विद्वान की सलाह से ही रत्न धारण करना चाहिए.


पुखराज (Topaz)- इसे अंग्रेजी में टोपाज कहते हैं. यह गुरु का रत्न हैं. पुखराज को धारण करने से पेट की बीमारियां और आंखों की बीमारियां नहीं होती है. गुरु का रत्न होने के कारण इसको धारण करने से व्यक्ति सात्विक गुणों और सदाचार की भावना से युक्त होने लगता है. यह रत्न धारण कर्ता को यश और समृद्धि प्रदान करता है. पुखराज संतान दाता भी है. इसको धारण करने से शरीर में वात की मात्रा अधिक  होने लगती है, अतः जिनके शरीर में वात अधिक हो उन्हें पुखराज नहीं धारण करना चाहिए. 


Rahu Transit 2022 : 18 साल बाद 'मेष' राशि आ रहे हैं 'राहु' भूमि-भवन से कराएंगे लाभ, बस न करें ये काम, जानें राशिफल


वृश्चिक, कुंभ और इस राशि वालों को देता है लाभ ही लाभ
पुखराज रत्न वृश्चिक लग्न या वृश्चिक राशि, धनु लग्न या धनु राशि, कुंभ लग्न या कुंभ राशि एवं मीन लग्न या मीन राशि वालों के लिए शुभ होता है. इस रत्न को बृहस्पतिवार के दिन तर्जनी उंगली में सोना में बनवाकर पहनना चाहिए. किसी विद्वान की सलाह से ही रत्न धारण करना चाहिए.


मूंगा (Coral) - इसे अंग्रेजी में कोरल कहते हैं. देसी मूंगा सिंदूरी रंग का होता है. यह मंगल का रत्न है और मंगल ग्रह में सेनापति होता है. मूंगा धारण करने से उत्साह में वृद्धि हो जाती है. मूंगा की माला दुर्भाग्य और नजर से बचाने तथा हमेशा स्वस्थ रहने के लिए धारण की जाती है और हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भी इसे धारण करना चाहिए. 


मेष, कर्क वालों को देता है शुभ फल
मूंगा रत्न मेष लग्न या मेष राशि, कर्क लग्न या कर्क राशि एवं वृश्चिक लग्न या वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ होता है. इस रत्न को मंगलवार के दिन अनामिका उंगली में सोना या तांबा में बनवाकर पहनना चाहिए. किसी विद्वान की सलाह से ही रत्न धारण करना चाहिए.


Jupiter Transit 2022 : आज शाम सबसे बड़े ग्रह 'बृहस्पति' का होने जा रहा है राशि परिवर्तन, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.