नई दिल्लीः क्या आप जानते हैं आपके खाना खाने के तरीके और आपकी किस्मत का गहरा संबंध है. जी हां, आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कैसे सही तरीके से खाना ना खाने से ना सिर्फ तरक्की रूक जाती है बल्कि घर में पैसा भी नहीं आता. चलिए जानते हैं क्याज है खाना खाने का सही तरीका.

ये है खाने का सही तरीका-
  • भोजन करना पूजा करने से समान है. भोजन का तरीका किसी योगाभ्यास से कम नहीं होता है.
  • जल्दबाजी में ना खाएं.
  • खाते वक्त आवाज करना दुर्भाग्य का संकेत है.
  • खाते वक्त आवाज करने से हृदय की बीमारी हो सकती है.
  • खाते वक्त आवाज करने से पेट खराब हो सकता है.
  • खाते वक्त आवाज करने से सिर प्रभावित होता है.
  • खाते वक्त आवाज करने वालों को ईश्वर या गुरु की शरण में जाना चाहिए तथा मौनव्रत धारण करना चाहिए.
  • रुचि लेकर धीरे-धीरे खाना अच्छे बृहस्पति की निशानी है.
  • जल्दी-जल्दी खाना खराब बृहस्पति की निशानी है.
  • खाते समय पानी ना पिएं. खाने से पहले खूब पानी पिएं. भोजन से 30 मिनट बाद तक पानी न लें.
  • अन्न से ज्यादा फल खाएं.
  • भोजन में शाकाहार का प्रयोग करें.
  • भोजन के समय मुंह पूर्व की ओर रखें.
  • भोजन करते समय ईश्वर को याद करें.
  • भोजन के समय पैर न हिलाएं.
  • भोजन को भरपेट न खाकर थोडा छोड़ दें.
  • यदि केतु या राहू का प्रभाव पर है तो थाली में थोड़ी रोटी छोड़ दें और उसे कुत्ते को खिला दें.
  • भोजन से पूर्व और बाद में ईष्ट की प्रार्थना करें.
  • मिठाई खाकर ना एकदम सोना चाहिए और ना ही उसके तुरंत बाद पानी पीना चाहिए.

बच्चों को कैसे खिलाएं खाना -

  • बच्चों में थाली में भोजन छोड़ने की आदत ना डालें.
  • बच्चों में अपनी थाली खुद धोने की आदत डालें.
  • बच्चों को टीवी देखते या मोबाइल चलाते वक्त भोजन ना कराएं.
  • बच्चों को खाने के साथ दूध या जल ना दें.
  • बच्चों को आराम से खाना सिखाएं.

ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.