Astrology Intelligent Zodiac sign: हर मां-बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा खूब तरक्की करें. दुनिया में उनका नाम रोशन करें. अच्छी शिक्षा और बुद्धि की बदोलत बच्चे अपना करियर बनाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में उन राशियों का ज्रिक किया है जिसके जातक पढ़ने-लिखने में बहुत बुद्धिमान होते हैं. ये बच्चे बड़े होकर करियर में अच्छा मुकाम हासिल करते हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां.
कन्या
कन्या राशि के जातक शिक्षा के क्षेत्र में बहुत तरक्की करते हैं. कन्या राशि के स्वामी बुध होते हैं, बुध ग्रह बुद्धि का कारक माने जाते हैं. बुध के प्रभाव से इस राशि के बच्चे पढ़ाई में अव्वल होते हैं. अपनी बुद्धि का सही प्रयोग कर ये करियर में बहुत नाम कमाते हैं. अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ये अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं. इनमें सही फैसला लेने की क्षमता होती है.
कुंभ
कुंभ राशि के बच्चे बहुत प्रतिभाशाली होते हैं. बचपन से ही इनका दिमाग बहुत तेज होता है जिससे ये खेल कूद में ही बहुत कुछ सीख जाते हैं. इनकी एकाग्र शक्ति तेज होती है ये पढ़ाई को हमेशा पहले रखते हैं. स्मरण शक्ति तेज होने की वजह से बड़े होकर अच्छा मुकाम पाते हैं.
मकर
मकर राशि के बच्चे बहुत होशियार होते हैं. ये मेहनती और समझदार होते हैं. इनकी यद्दाश्त बहुत तेज होती जो ठान लेते हैं उसे पा कर ही दम लेते हैं. बुद्धि के बल पर ये हर क्षेत्र में कामयाब होते हैं. बुद्धिमान होने के कारण इन्हें सरकारी नौकरी मिलने की संभवनाएं ज्यादा होती है.
Palash Flower Upay: घर में पैसों के स्थान पर रख दें यह एक फूल, धन-दौलत में कभी नहीं होगी कमी
Chanakya Niti: कंगाली का संकेत हैं ये 4 घटना, संभल जाएं नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.