Sun Sign Astrology: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को विशेष स्थान प्राप्त है. नव ग्रहों में सूर्य को अधिपति माना गया है. यानि सूर्य ही सभी ग्रहों के राजा है. सूर्य का संबंध उच्च पद, लोकप्रियता, आत्मा और आत्मबल आदि के कारक हैं. इसके साथ ही सूर्य को सरकार नौकरी और सरकार से जुड़े कार्यों का भी कारक माना गया है.
सिंह और मेष राशि सूर्य की प्रिय राशियां हैंज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सिंह राशि का स्वामी बताया गया है, वहीं मेष राशि में सूर्य को उच्च का माना गया है. इन राशियों में बैठकर सूर्य अति उत्तम फल प्रदान करते हैं. कुंडली में इन राशियों में सूर्य बैठकर व्यक्ति व्यक्ति को जीवन में अपार सफलताएं प्रदान करते हैं.
तुला राशि में सूर्य का फलज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि में सूर्य का फल शुभ नहीं माना गया है. इस राशि में सूर्य नीच के माने जाते हैं. यहां बैठकर सूर्य अशुभ फल भी प्रदान करते हैं. इसलिए इस राशि वालों को सूर्य का उपाय करना चाहिए. सूर्य से जुड़ी चीजों का दान करना चाहिए.
सिंह राशि में सूर्य गोचर कर रहे हैंवर्तमान समय में सूर्य सिंह राशि में विराजमा हैं. यहां पर ये बुध के साथ बैठकर बुधादित्य योग बना रहे हैं. सूर्य का सिंह राशि में इस योग के साथ विराजमान होना, बहुत ही लाभकारी माना जाता है. सिंह राशि वालों को इस दौरान सूर्य धन लाभ, करियर में तरक्की, मान सम्मान आदि में वृद्धि के कारक बन सकते हैं.
सूर्य के उपायरविवार का दिन सूर्य पूजा के लिए उत्तम माना गया है. इसके साथ प्रत्येक माह में पड़ने वाली संक्रांति का दिन भी सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन सूर्य को जल देना और सूर्य से जुड़ी चीजों का दान करने से सूर्य की शुभता में वृद्धि होती है. सूर्य शुभ फल प्रदान करें इसके लिए क्रोध और अहंकार का त्याग करना चाहिए.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.