Astrology Numerology: न्यूमरोलॉजी में प्रत्येक अंक अर्थात 1 से लेकर 9 तक के अंकों के साथ एक-एक ग्रह को जोड़ा गया है. मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि होता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को होता है उनका मूलांक 8 होता है. माना जाता है कि मूलांक 8 वाले अत्यंत रहस्यमयी व्यक्तित्व के होते हैं. इन लोगों को समझना बहुत मुश्किल होता है. ये कब, कहां और क्या कर बैठें, इनकी मानसिक स्थिति का पता लगाना बहुत मुश्किल है. कई बार लोग इनकी शख्सियत के बारे में जान नहीं पाते. लंबे वक्त तक इनके साथ रहने वाला व्यक्ति ही इनके महत्व को समझ सकते हैं. ऐसे लोग जिस कार्य को करने की ठान लें उसे पूरी चेतना और लगन के साथ करते हैं. इन्हें किसी भी कार्य को अधूरा छोड़नी बिल्कुल पसंद नहीं होता है.

संग्रहण बनाता है धनवानइस मूलांक का स्वामी ग्रह शनि होने के कारण इनका कद कम और रंग सांवला होता है. इनके चलने - फिरने, उठने - बैठने आदि का तरीका कुछ अलग होता है. अधिकांशतः ऐसे लोगों के बाल घुंघराले होते हैं. चाहे चलना हो या कोई कार्य करना, इनकी गति बहुत धीमी होती है. काम के प्रति लगाव और समयपाबंद इन्हें लोगों का पसंदीदा बनाता है. विचार जिम्मेदार, शुद्ध और गंभीर होते हैं. भीतर छिपी निर्भयता, लग्नशीलता और स्पष्टवादिता इन्हें समाज में बहुत सम्मान दिलाती है. जिंदगी बहुत उतार-चढ़ाव वाली होती है, इसलिए इन्हें बहुत धैर्य और दिमाग के साथ काम लेना चाहिए. ऊंची महत्वाकांक्षाओं के कारण कुछ लोगों का स्वभाव बहुत कठोर और जिद्दी हो जाता है. आर्थिक स्थिति अच्छी होती है क्योंकि मूलांक 8 वाले लोगों में संग्रह करने की अच्छी प्रवृत्ति होती है. ये फ़िजूलखर्ची बिल्कुल नहीं करते, जो भी खर्चे करते हैं बहुत सोच समझ कर करते हैं. यही कारण है कि ये काफ़ी धन इकट्ठा कर लेते हैं और धनवान हो जाते हैं. 

गहरे रंग होते हैं अनुकूलअक्टूबर और नवंबर का महीना इन्हें बहुत शुभ फल देने वाला होता है. शुभ और नए काम की शुरुआत किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को करनी चाहिए, ये तारीखें उन्नति के द्वार खोलने वाली होती है. रविवार और मंगलवार के दिन किसी भी काम की शुरुआत करने से बचना चाहिए. रंगों की बात करें तो गहरा भूरा, काला व नीला रंग अनुकूल होते हैं क्योंकि यह रंग शनिदेव के भी होते हैं.

कठिनाइयों का डटकर मुकाबला करता है सफलये लोग प्रायः अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं, लेकिन शिक्षा के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है लेकिन रास्ते में आने वाली अड़चनों का डट कर मुकाबला करना चाहिए. जो लोग हार मान कर बैठ जाते हैं तभी इनकी शिक्षा अधूरी हो जाती है, लेकिन मूलांक 8 वाले जो लोग कठिनाइयों का सामना करने से नहीं घबराते हैं वे उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं. मूलांक 8 वाले परिश्रम व लगन के कार्यो में सफल रहते है. डॉक्टर, कैमिस्ट, हार्डवेयर स्टोर पर काम करने वाले के रूप में देखे गए हैं. बीमा एजेंट, प्रिंटिंग प्रेस आदि क्षेत्रों में भी सफल रहते हैं. शनि का मूलांक होने के कारण कुछ लोगों को अधिक परिश्रम करते हुए भी देखा गया है. फिजूलखर्ची दे सकती टेंशनइनके भीतर लोगों की मन की बात जानने और समझने की विशेष प्रवृत्ति होती है लेकिन ये अपने विचारों को व्यक्त करने में असमर्थ होते हैं, इस कला में पीछे रह जाते हैं. मित्र और जीवनसाथी पर खर्च तो खूब कर देते हैं. लेकिन भावत्मक रूप से समर्थन नहीं दे पाते. कई बार इतना खर्च करना इन्हें परेशान भी कर देता है. मूलांक 2 और 6 वाले आपके लिए बेस्ट पार्टनर साबित होते हैं. जो लोग लक्ष्य तक पहुंचने में आपका पूरा साथ देतै हैं.

बढ़ती उम्र कर सकती है परेशानमूलांक 8 वाले सामान्तः यकृत, तिल्ली, श्वसन-तंत्र , मूत्र व मल, उदर, त्वचा आदि से सम्बंधित रोग से पीड़ित हो सकते हैं. गुर्दे के रोग, आंतो के विकार, फोड़ा, रक्त सम्बंधित रोग, गठिया आदि भी होने की संभावनाए होती हैं. बढ़ती उम्र में देखने व सुनने की शक्ति कमजोर होती जाती है. शुद्ध और  शाकाहार भोजन का सेवन इनके स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने वाला होता है.

पशुओं की सेवा से होता है भाग्योदयकई बार भाग्य इनका पूर्ण रूप से साथ नहीं देता है. इसलिए भाग्य को चमकाने के लिए गणेश जी की पूजा करना चाहिए. शनिवार के दिन जरूरतमंद को खाने का दान देना चाहिए, यदि खाना खुद के हाथों से बनाया हुआ हो तो अति उत्तम होगा. पशुओं की सेवा करें और उनके लिए जल का पर्याप्त प्रबंध करें.

मेष राशि वालों के लिए खुद को अपडेट करना मिलेगा मौका, बनाने होंगे नए नियम 

वृष राशि वाले लेंगे धार्मिक कार्यों में हिस्सा, कम होगी चल रही चिन्ताएं