भारतीय ज्योतिष में नौ ग्रहों को गिना गया है. यह नौ ग्रह हैं- सूर्य, चंद्रमा, बुध, शुक्र, मंगल, गुरु, शनि, राहु और केतु. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन ग्रहों का हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है. मान्यता है कि ग्रहों की बदलती चाल ही हमारे जीवन में उतार चढ़ाव लाती है.
ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह माना गया है. वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह को एक क्रुर ग्रह माना जाता है. हिंदू वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह को कठोर वाणी, जुआ, दुष्ट कर्म, त्वचा के रोग, धार्मिक यात्राएं आदि का कारक कहा गया है. ज्योतिष में राहु काल को अशुभ माना जाता है. इस काल में शुभ कार्य नहीं कि जाते है.
हम आपको बता रहे हैं कि सप्ताह में किस-किस दिन राहुकाल लगता है.
रविवार : सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
सोमवार : प्रात:काल 7:30 से 9:00 बजे तक
मंगलवार : अपराह्न 3:00 से 4:30 बजे तक
बुधवार : दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक
गुरुवार : दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक
शुक्रवार : प्रात:10:30 से दोपहर 12:00 तक
शनिवार : प्रात: 9:00 से 10:30 बजे तक
यह भी पढ़ें:
रामायण के ये पांच पात्र महाभारत काल में भी थे मौजूद, जानें इनके बारे में