Astrology: नया साल नया जीवन और नई उम्मीदे लेकर आता है. नये जीवन में खुशियों को बढ़ाने के लिए यदि परिवार, समाज और जीवनसाथी का सहयोग मिल जाए तो खुशी का आनंद और भी बढ़ जाता है. एक समझदार, सुलझा और जीवन में खुशियों को भर देने वाला जीवनसाथी कौन नहीं चाहता. हममें से सभी को ऐसे जीवनसाथी की इच्छा होती है. एक अच्छा जीवनसाथी का साथ मिल जाए तो मानों भविष्य और जीवन दोनों को ही एक रास्ता मिल जाता है. आज हम बात करेंगे नया साल 2022 आपके पार्टनर के साथ कैसी ट्यूनिंग रखेगा. राशियों के अनुसार आने वाले साल में जीवनसाथी के साथ कैसी रहेगी ट्यूनिंग और किन्हे रहना होगा सचेत. मेषः करियर में ले जीवनसाथी की सलाहवर्ष 2022, जीवनसाथी के साथ संबंधों में प्रगाढ़ता लाएगा. एक दूसरे को समय देना और बैठकर बातचीत करना रिलेशनशिप को मजबूती और एक-दूसरे की भावनाओं को समझने में मदद करेगा. जीवनसाथी यदि करियर के क्षेत्र में कुछ नया प्लान कर रहें हैं तो उनके इस प्लानिंग में आपकी सलाह उनके लिए सफलता कारक साबित होगी. वृषः दांपत्य जीवन बीतेगा सामान्ययह समय जीवनसाथी के लिए अत्यंत शुभ है. दांपत्य जीवन में वर्ष सामान्य रहेगा, परंतु आपको बुद्धि और विवेक का परिचय देकर समस्याओं को हल करना होगा. आने वाला वर्ष अविवाहितों के लिए विवाह संबंधों के अवसर लाने वाला है और आप गंभीर हुए तो विवाह संबंध की बात बढ़ सकती है.  मिथुनः जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर  बढ़ सकती है चिंतायह वर्ष जीवनसाथी के लिए खुशियां लाने वाला है. वर्ष के आरंभ  से ही संतान संबंधी समस्याएं सुलझने लगेंगी विवाह संबंधित मामलों में यह वर्ष आपके लिए श्रेष्ठ रहेगा. दिसंबर माह में जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी बहुत  चिंता रहेगी.अविवाहितों के लिए विवाह की प्रबल  संभावनाएं बनेंगी. कर्कः धार्मिक यात्रा के लिए बना सकते हैं प्लानजनवरी में कलह उत्पन्न होने वाली  बातों को बढ़ावा न दें, जीवनसाथी के साथ धार्मिक यात्राओं में जाने का प्लान बन सकता है. जीवनसाथी के व्यावसायिक क्षेत्रों में कुछ समस्याओं का सामना  करना पड़ेगा. विवाह संबंधों में अभी कुछ देरी है, संबंध आएंगे चर्चाएं होंगी लेकिन  सफलता के लिए कुछ  समय इंतजार करना पड़ सकता है.  सिंहः अविवाहितों के लिए समय अच्छायह वर्ष जीवनसाथी के लिए अच्छा है, और उनमें अपनी कार्य क्षमता को लेकर बहुत अधिक  आत्मविश्वास बढ़ने की संभावना है. अविवाहितों के लिए अप्रैल  माह में विवाह इत्यादि की बातें चलाने के लिए  श्रेष्ठ समय रहेगा और विवाह से संबंधित बातें जोर पकड़ेगी तथा किसी निर्णायक दौर में पहुंच जायेंगी.   कन्या: निजी जीवन में बढ़ सकता है तनाव2022 में रिश्तों को मजबूत रखने में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. लाइफपार्टनर के साथ निजी संबंधों में थोड़ा तनाव देखने को मिलेगा. जिनकी विवाह संबंधित कोई बात चल रही है उनका मांगलिक कार्य संपन्न होंगा. तुलाः गृहस्थ जीवन बीतेगा अच्छासाल की शुरुआत में जीवनसाथी के मामलों में आप तेज गति से निर्णय लेंगे. गृहस्थ जीवन अच्छा जाएगा क्योंकि जीवनसाथी और आपके बीच अच्छा तालमेल देखने को नजर आ रहा है. जिनके विवाह में विलंब हो रहा था. उनके लिए यह वर्ष शुभ समाचार लेकर आ रहा है.  वृश्चिकः यात्रा व खरीददारी में मिलेगा जीवनसाथी का साथइस वर्ष जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करेंगे यात्रा आदि का भी प्लान कर सकते है. वस्त्र-आभूषण पर खर्च अधिक होगा. ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलने की संभावनाएं बनती नजर आ रही है, जीवनसाथी की उन्नति होगी. घर में खुशियां आएगी जिससे सभी नकारात्मकता दूर होगी और आप सकारात्मक महसूस करेंगे. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है. जिनका रिश्ता पहले से तय हो गया है उनका विवाह इस वर्ष संपन्न होगा.  धनु राशिः घर में गूंजेगी किलकारीजीवनसाथी के मन मस्तिष्क में चल रही समस्याओं को इंगित करना चाहिए, उनके साथ कुछ अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे. जो लोग संतान के इच्छुक हैं उनके आंगन में किलकारियों की गूँज सुनाई देगी. इस वर्ष जहां एक ओर अपनों के साथ खुशियां बांटने का मौका मिलेगा तो वहीं जीवनसाथी की सुख-सुविधाओं के लिए भी आप प्रयासरत नजर आएंगे.  मकरः स्वभाव में विनम्रता जोड़ेगी रिश्तों कोइस वर्ष अपने जीवनसाथी के साथ अहम का टकराव नहीं करना चाहिए यदि विनम्रता रखेगे तो यह वर्ष सुखद रहेगा जीवनसाथी के गुणों को अवगुण समझने की भूल न करें. जीवनसाथी की चंचलता इनका एक गुण है न कि विचलन. जीवनसाथी का प्रोत्साहन बढ़ाना चाहिए, आपका सहयोग उनको लक्ष्य तक पहुंचाएगा. इस वर्ष सिर्फ विनम्रता और प्रेम रिश्तों को जोड़े रखेगा. घर की सुख-सुविधाओं के लिए खर्च बढ़ेगा.   कुंभः जीवनसाथी की बातों को महत्व देंजीवनसाथी को करियर में लाभ होगा नाम से चल रही आजीविका में लाभ होगा, उनकी बातों को महत्व देना चाहिए. संतान की प्रतिक्षा करने वालों के लिए यह वर्ष अत्यंत शुभ है. विवाह संबंधी दृष्टिकोण से अच्छा समय है, जिनके विवाह में विलंब हो रहा था उनकी भी बसंत पंचमी के बाद से संभावनाएं प्रबल हो जाएंगी.  घर के लिए इस  वर्ष का अंतिम महीना अच्छा साबित होगा. मीनः सुख  की होगी बढ़ोत्तरीवर्ष 2022 जीवनसाथी के लिए बहुत शानदार है, सुख बढ़ेगा जीवन में अनेक उपलब्धियां होंगी और किसी विशेष कारण से उनको खुशियां मिलेंगी. आर्थिक लाभ जीवन में सुख लाएगा. विवाहितों के जीवन में कोई उच्चकोटि का सृजन कार्य आ सकता है.  

कर्क राशि वाले जितनी करेंगे वृद्धों की सेवा उतना देगा राहु मेवा, नव वर्ष पर करें पूर्वजों को प्रणाम

मेष राशि वालों को राहु नए वर्ष में दिलाएगा प्रॉपर्टी से बड़ा लाभ, बढ़ेगा बैंक बैलेंस