Astrology, Zodiac Sign : कई बार भरोसा करने में वक्त लग जाता है. जल्द भरोसा करना भी ठीक नहीं माना गया है, लेकिन सभी स्थितियों और परिस्थितियों को जानने और समझने के बाद भी भरोसा न कर पाना भी गलत माना गया है. लड़कियों के लिए ये स्थिति ठीक नहीं मानी गई है. जिन लड़कियों की ये राशि होती है, उन्हें इस तरह की दिक्कत आती है.


मेष राशि (Aries)- जिन लड़कियों की राशि मेष होती है, उनके स्वभाप में कुछ उग्रता देखी जाती है, इस आदत का असर उनके सोचन और समझने पर पड़ता है. मेष राशि की लड़कियां कई बार देर से यकीन करती हैं. जिस कारण ये स्वयं भी परेशान रहती हैं. कई बार सामने वाले इस तरह की लड़कियों को समझ नहीं पाते हैं. मिजाज का सही अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है. ये हर चीजों में सवाल जबाव अधिक करती हैं, कभी कभी ऐसे विषय पर भी ये लोग इतना समय जाया करते हैं, जो बह़ुत उपयोगी नहीं होता है. इस आदत के कारण भ्रम की स्थिति भी बनी रहती है. जिन लड़कियों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है. 


कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि की लड़कियां वैसे तो हर मामले में अधिक कुशल मानी जाती है. लेकिन जब कन्या राशि की कुंडली में अशुभ ग्रहों की स्थिति अधिक होती है तो विश्वास करने में इन्हें परेशानी आती है. ये बेवजह शक करने लगते हैं, जिस कारण इनके संबंध प्रभावित होते हैं. अधिक शक करने के कारण लोग इनसे दूरी बनाने लगते हैं. ये अपने शक को यकीन में बदलने के लिए कभी ऐसे कदम भी उठा लेते हैं, जिसके कारण कभी कभी इन्हें शर्मिंदा होना पड़ जाता है. जिन लड़कियों का नाम का पहला ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से आरंभ होता है, उनकी राशि कन्या कहलाती है. 


कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि के स्वामी शनि को माना गया है. शनि एक क्रूर ग्रह है. कुंभ राशि की लड़कियों की कुंडली में शनि जब अशुभ होते हैं तो इन्हें दूसरों पर भरोसा करने में मुश्किल आती है. ये हर चीज को शक की नजर से देखने लगते है, जिस कारण करीबी रिश्ते भी टूटने की कगार पर आ जाते हैं. इस आदत से स्वयं भी परेशान रहते हैं. ये कभी कभी अपने पति और बॉयफ्रेंड की सच बातों पर यकीन नहीं कर पाती हैं, जिस कारण तलाक और ब्रेकअप जैसी स्थितियां बन जाती हैं. जिन लड़कियां के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा से आरंभ होता है उनकी कुंभ राशि के होती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.