5 Planets Rashi Parivartan in July: पूरे जुलाई माह में 5 बड़े ग्रहों की राशि में या स्थिति में परिवर्तन होने जा रहा है. बुध ग्रह 2 जुलाई को ही राशि बदल चुके हैं. ये इस महीने में तीन बार अपनी राशि परिवर्तित करेंगे. कर्म फलदाता शनि 12 जुलाई को कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. 13 जुलाई को शुक्र मिथुन राशि में जबकि 16 जुलाई को सूर्य मिथुन से कर्क राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद गुरु अपनी ही राशि में वक्री चाल से चलेंगे. इस तरह जुलाई के महीने में बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि और सूर्य मिलकर भारी उथल-पुथल करेंगे. इनके इस राशि परिवर्तन से इन राशि वालों की मुश्किलें बढ़ेगी.
इन 4 राशि वालों की मुश्किलें बढ़ेगी
बुध, शुक्र, शनि और सूर्य के राशि परिवर्तन और बृहस्पति के वक्री होने से जुलाई माह में कर्क, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय बड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. इन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इनके नौकरी में व्यवधान पड़ सकता है. व्यापार में भी लाभ-हानि का क्रम चलता रहेगा. घर-परिवार की सुख शांति भंग हो सकती है. कोई बड़ा कार्य बहुत ही सोच समझकर ही करें. अच्छा होगा कि इन कार्यों को करने से पहले किसी समझदार व्यक्ति से राय मशविरा जरुर करें. इस दौरान कर्ज या उधार न तो किसी को दें और नहीं ही किसी से लें.
इन 3 राशियों पर प्रभाव होगा कम
जुलाई माह में ग्रहों का यह उथल-पुथल वृषभ, धनु और मीन राशि वालों पर कम असर डालेगा. इन 3 राशि के जातकों के लिए समय सामान्य रहेगा. खर्च में वृद्धि तो होगी परंतु आय भी बढ़ेगी. इन्हें इनके मेहनत के मुताबिक़ सफलता मिलेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.