Astro Tips : कर्ज के नाम से ही व्यक्ति के पसीने छूट जाते हैं. हर व्यक्ति इससे दूर रहने की कोशिश करता है. लेकिन कुछ लोग ही ऐसे होते हैं जो कर्ज के दर्द से बच पाते हैं. क्योंकि जीवन में कभी न कभी ऐसा पल और मौका आता ही है जब व्यक्ति को कर्ज लेना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को कर्ज लेते समय सावधानी बरतनी चाहिए. ज्योतिष के मुताबिक इन स्थितियों में नहीं लेना चाहिए कर्ज, नहीं तो व्यक्ति को कर्ज चुकाने में आती है दिक्कत.

जन्म कुंडली में अगर ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है तो व्यक्ति को कर्ज लेना पड़ता है वहीं कर्ज चुकाने में भी मुश्किल आती है. जन्म कुंडली का छठवें भाग से ऋण यानि कर्ज के बारे में पता लगाया जाता है. जब इस भाव में अशुभ ग्रह बैठ जाता है तो व्यक्ति को कर्जदार बनता है. इस भाव से अगर कालसर्प दोष का निर्माण होता है तो व्यक्ति कर्ज से परेशान हो जाता है. कर्ज चुकाने के लिए ऐसे व्यक्ति को कठिन परिश्रम करना पड़ता है. कर्ज चुकाने में उस व्यक्ति का जीवन दुखों से भर जाता है.

बुधवार किसी को कर्ज नहीं देना चाहिए

जिस प्रकार कर्ज लेना अच्छा नहीं होता है उसी प्रकार कर्ज देना भी अच्छा नहीं माना गया है. एस्ट्रोलॉजर शिल्पा राणा के मुताबिक बुधवार के दिन किसी को भी कर्ज नहीं देना चाहिए. इस दिन कर्ज देने से धन व्यर्थ ही जाता है.

मंगलवार को कर्ज नहीं लेना चाहिए

मंगलवार को कर्ज भूलकर भी नहीं लेना चाहिए. इस दिन कर्ज लेने से उसे चुकाने में मुश्किल आती है. यहां तक की जीवन भर इस कर्ज को चुकाना पड़ता है.

इन स्थितियों में व्यक्ति हो जाता है बर्बाद

जन्म कुंडली के दूसरे भाव का स्वामी बुध जब गुरु के साथ आठवें भाव में आ जाए तो ऐसा व्यक्ति कर्ज लेकर जीवन यापन करता है. वहीं लग्न में सूर्य और शनि साथ हों तो ऐसा व्यक्ति कर्ज लेता है और उनमें फंसा रहता है.

कर्ज से बचने के उपाय

-    कर्ज उतारने के लिए कन्याओं को भोजन करना चाहिए. -    घर में लक्ष्मी यंत्र की स्थापना करनी चाहिए. -    महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. -    विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए. -    भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए और उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाना चाहिए.

Coronavirus : क्या है होलाष्टक और कोरोना वायरस का कनेक्शन, कैसे इन 8 दिनों में करें बचाव