Astrology Tips For Debt: ज्योतिष शास्त्र में धन संबंधि कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से कई तरह की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं. अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं तो या किसी तरह की आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं तो भी ज्योतिष शास्त्र के बताए उपाय आपके कई काम आ सकते हैं. जानते हैं कि ज्योतिष के किन उपायों को अपनाने से आपको चुटकियों में कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. 


कर्ज मुक्ति के उपाय




    • अगर आपके ऊपर बहुत भारी कर्ज चढ़ गया है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में हैं तो दिन के समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इस मंत्र के प्रभाव से आपको कुछ दिन में ही कर्ज के बोझ से मुक्ति मिल जाएगी.  इस मंत्र के जाप से सेहत में भी सुधार होता है. 





  • गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करके उनसे आशीर्वाद लें. इससे भी कर्ज से निजात मिलता है. इसके लिए भगवान गणेश मूर्ति की पूजा और आरती के साथ ही भोग भी लगाएं. 

  • शुक्र ग्रह अगर मजबूत हो तो भी घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. शुक्र को मजबूत करने के लिए नौ देवियों की पूजा अर्चना करनी चाहिए. इससे आर्थिक समस्याओं में सुधार होता है और कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती है. यदि कोई स्थितियां ऐसी बन भी जाएं तो जल्द ही छुटकारा मिल जाता है.

  • कर्ज से मुक्ति प्राप्त करने के लिए नवग्रहों की शांति पूजा करने से बहुत लाभ होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवग्रहों के दोषों का निवारण करने से हर तरह की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं.

  • जिन लोगों के सिर पर भारी कर्ज है उन लोगों को  धार्मिक कार्य ज्यादा करने चाहिए. माना जाता है कि कर्ज से मुक्ति पाने के लिए धार्मिक कार्यों में अधिक से अधिक शामिल होने से लाभ होता है. इसके अलावा अन्नदान और वस्त्रदान करने से भी लाभ होता है.

  • कर्ज या फिर जमीन-संपत्ति विवाद सुलझाने में हनुमान जी की अराधना करने से जल्द ही असर दिखाई देता है. हनुमान जी की अराधना करने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन बेहद खास है. इन दोनों दिन हनुमान जी को पीला सिंदूर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. धीरे-धीरे कर्ज से मुक्ति मिलने लगेगी.  


ये भी पढ़ें


शनिवार को दिखें ये चीजें तो समझिए आप पर मेहरबान हैं शनि देव, मुश्किलों से होगा बचाव


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.